हरियाणा के नूंह (मेवात) में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 2 होमगार्ड गुरसेवक और नीरज, नूंह के भादस गांव का शक्ति, पानीपत का अभिषेक, गुरुग्राम के इमाम और बादशाहपुर के प्रदीप शर्मा शामिल हैं।
तनावपूर्ण हालात को देखते हुए 5 अगस्त की आधी रात तक नूंह, फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम में मानेसर, पटोदी व सोहना इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
नूंह में सोमवार को भड़की हिंसा के दो दिन बाद भी कर्फ्यू जारी है। गुरुग्राम, पलवल जिले में तनाव है। गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि छोटे-छोटे ग्रुप हिंसा फैलाने का काम कर रहे हैं।
नूंह की हिंसा के विरोध में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली-NCR के 23 इलाकों में रैलियां करने का ऐलान किया। कई इलाकों में प्रदर्शन हुआ।
रैलियों को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई। अदालत ने सुनवाई करते हुए अधिकारियों को आदेश दिया कि रैलियों के दौरान हेट स्पीच और हिंसा न होने दें। संवेदनशील इलाकों में CCTV कैमरे लगाएं और उनके फुटेज सुरक्षित रखें। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त पुलिस या पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करें।
इधर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा- जिन लोगों ने नुकसान किया है, उन्हीं से भरपाई कराई जाएगी। हर व्यक्ति की सुरक्षा न पुलिस, न आर्मी और न समाज कर सकता है। सुरक्षा के लिए वातावरण बनाना पड़ता है। इसके लिए पीस कमेटी, एडमिनिस्ट्रेशन के लोग लगे हैं। पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया है। दंगाइयों में भय बनाना पड़ता है।
नूंह में उपद्रव करने वाले दंगाईयों को कोर्ट में ले जाती पुलिस।
नूंह में 26 FIR दर्ज, 116 लोग गिरफ्तार
नूंह हिंसा में अब तक 26 FIR दर्ज हुई हैं और 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गुरुग्राम में 15 FIR दर्ज की गई हैं और 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
हरियाणा के DGP पीके अग्रवाल ने कहा कि मोनू मानेसर के वीडियो समेत हिंसा से जुड़े हर तथ्य की जांच होगी। इसके लिए SIT बना दी गई है और हर टीम को 7 से 8 केस जांच के लिए दिए जाएंगे।
पलवल में 9 केस दर्ज
पलवल जिले में पुलिस ने 9 केस दर्ज किए हैं। इनमें 6 नामजद हैं जबकि 250 अज्ञात आरोपी हैं। इन पर एक समुदाय के धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ और आगजनी का आरोप है।
सुरक्षाबलों ने बुधवार सुबह गुरुग्राम के बादशाहपुर में फ्लैग मार्च किया।
गुरुग्राम में 4 गिरफ्तार, भड़काऊ पोस्ट पर एक पकड़ा
गुरुग्राम में मस्जिद पर हमले को लेकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक जिम ट्रेनर है। हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। वहीं भड़काऊ पोस्ट के केस में दिनेश भारती को सेक्टर 52 से गिरफ्तार किया गया है। उसने वीडियो जारी किया था।
नूंह में दोपहर बाद 3 बजे से शाम 5 बजे तक कर्फ्यू में छूट दी गई है।
पुलिस की 30 और सेंट्रल फोर्स की 20 कंपनियां तैनात
हरियाणा में पुलिस की 30 कंपनियां और केंद्रीय सुरक्षा बलों की 20 कंपनियों को तैनात किया गया है। सेंट्रल फोर्स की गुरुग्राम में 2 और नूंह में 14 कंपनियां लगाई गई हैं।
दिल्ली और राजस्थान के भरतपुर में भी अलर्ट जारी किया गया है। भरतपुर की 4 तहसीलों में इंटरनेट बंद किया गया है।
हिंसा के बाद गुरुग्राम के स्लम एरिया से लोग पलायन कर गए हैं। बुधवार को घरों के बाहर ताले लटके नजर आए।
हिंसा का असर: चार जिलों में इंटरनेट और स्कूल बंद, दो दिन की परीक्षाएं भी स्थगित
नूंह हिंसा में पानीपत के एक युवक की मौत हो गई थी। इसके विरोध में बुधवार को बाजार बंद रहे।
हिंसा पर किसने, क्या कहा
हिंसा के बाद की तस्वीरें देखिए…
यह तस्वीर सोहाना की है। हालात को सामान्य करने के लिए प्रशासन ने मंगलवार को दोनों समुदाय की मीटिंग बुलाई थी। मुस्लिम कम्युनिटी के लोग भी पहुंचे।
यह फोटो मानेसर की है। यहां मंगलवार को हिंसा के विरोध में स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया।
नूंह के नजदीक बादशाहपुर इलाके में मंगलवार को दंगाइयों ने एक दुकान को निशाना बनाया। यहां जमकर तोड़फोड़ की।
यह तस्वीर मंगलवार की है। नूंह में सोमवार को हुई आगजनी में कई गाड़ियों को जला दिया गया था। प्रशासन ने इन्हें सड़क से उठाकर एक जगह रखा है।
यह तस्वीर नूंह की है। मंगलवार को कस्बे की सड़कों पर जगह-जगह जली बाइक और कारें देखी गईं। कई जगह तो सड़कें अभी साफ भी नहीं हो पाई हैं।
यह तस्वीर गुरुग्राम की है। यहां मंगलवार को एक दुकान को जला दिया गया।
नूंह जिले को सेक्टरों में बांटकर जांच होगी
हिंसा को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। पूरे नूंह जिले को सेक्टरों में बांटा गया है। दो से तीन पुलिस थानों पर प्रभारी के तौर पर लगाए गए एक-एक IPS जांच करेंगे। 800 कर्मचारियों को भी इसमें लगाया गया है।
ये पड़ताल की जाएगी कि घटना को किसने अंजाम दिया? घटना के लिए कौन जिम्मेदार है? हिंसा में कौन-कौन लोग शामिल हैं? इसका मास्टरमाइंड कौन है। खुद DGP पीके अग्रवाल मौके पर हैं।
नूंह हिंसा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें:-
6 घंटे तक जलता रहा नूंह, कहां थे 900 पुलिसवाले:SP बोले- मंदिर में तैनात थे 100 जवान, इधर-उधर हो गए होंगे
हरियाणा के नूंह में 6 घंटे तक दंगा होता रहा। दोनों समुदायों की तरफ से फायरिंग हुई, 150 गाड़ियां जलाई गईं, 5 लोग मारे गए, लेकिन इस दौरान पुलिस कहां थी? दैनिक भास्कर ने छानबीन की, तो पता चला कि नूंह के एसपी वरुण सिंघला छुट्टी पर थे। उनका चार्ज पलवल के SP लोकेंद्र सिंह के पास था, हिंसा भड़की तब वे 35 किमी दूर पलवल में थे