मान्यता- ब्रह्माजी को सजा देने के लिए प्रकट हुए थे:शिवजी के अवतार हैं कालभैरव, इनकी पूजा करते समय भक्त को अपनी बुराइयां
August 3, 2023
आलिया-रणवीर और करण ने फैंस को दिया सरप्राइज:अचानक थिएटर पहुंचकर की मुलाकात, आलिया बोलीं- फिल्म कैसी लगी?
August 3, 2023

विवादों के बीच रिलीज हुआ OMG-2 का ट्रेलर:बच्चे को न्याय दिलाते एक बाप की कहानी; शिव के अवतार में अक्षय करेंगे उसकी मदद

विवादों के बीच OMG-2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जैसा कि बताया गया था 11 बजे ट्रेलर आएगा, ठीक उसी वक्त हर प्लेटफॉर्म पर ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। ट्रेलर की शुरुआत शिव भक्त बने पंकज त्रिपाठी से होती है।

फिल्म में उनके बच्चे को सुसाइड करते दिखाया गया है। स्कूल में उसे लज्जित किया जाता है, इस लज्जा को वो बच्चा झेल नहीं पाता है और रेलवे ट्रैक पर खड़ा हो जाता है। अपने बच्चे को न्याय दिलाने के लिए पंकज त्रिपाठी का कैरेक्टर कोर्ट का दरवाजा खटखटाता है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी के कैरेक्टर का नाम कांति शरण मुदग्ल है।

बच्चे को न्याय दिलाने के लिए शिव के दर पहुंचता है कांति शरण मुदग्ल
पंकज त्रिपाठी का कैरेक्टर भगवान शिव के दर पर अपने बेटे को न्याय दिलाने की बात करता है। इसी बीच अक्षय कुमार की एंट्री होती है। जैसा कि ट्रेलर से समझ आ रहा है, अक्षय इस बार शिव के अवतार के रूप में नजर आ रहे हैं। उनकी वेशभूषा भगवान शंकर की तरह दिखाई गई है।

हालांकि, पूरे ट्रेलर में उन्हें कहीं से भी शिव का अवतार नहीं कहा गया है। बस उनका रोल भगवान शिव के अवतार से प्रभावित लग रहा है। जाहिर है कि सेंसर बोर्ड ने उनके कैरेक्टर पर आपत्ति जताई थी।

'OMG 2' को 11 अगस्त को सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' से टकराना था। हालांकि, अभी तक फिल्म का भविष्य तय नहीं हो पा रहा है।

‘OMG 2’ को 11 अगस्त को सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ से टकराना था। हालांकि, अभी तक फिल्म का भविष्य तय नहीं हो पा रहा है।

फिल्म में यामी गौतम का भी अहम रोल है। ट्रेलर में उन्हें वकील के रोल में दिखाया गया है। ट्रेलर देख कर अनुमान लगाया जा सकता है कि यामी का फिल्म में नेगेटिव शेड है। वो पंकज त्रिपाठी के खिलाफ केस लड़ती हैं।

माहौल को हल्का रखने के लिए कोर्ट रूम में थोड़ी बहुत कॉमेडी भी दिखाई गई है। पंकज त्रिपाठी और जज के बीच संवाद सुनकर हंसी आ सकती है। फिल्म में रामानंद सागर के ‘राम’ अरुण गोविल का भी अहम रोल है।

यामी गौतम फिल्म में वकील के किरदार में हैं।

यामी गौतम फिल्म में वकील के किरदार में हैं।

11 अगस्त को रिलीज के लिए शेड्यूल है फिल्म, सेंसर बोर्ड से काफी सारे बदलाव के निर्देश
फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने के लिए शेड्यूल है, हालांकि सेंसर बोर्ड ने फिल्म में काफी सारे बदलाव सुझाए हैं। सेंसर बोर्ड ने ट्रेलर को तो UA सर्टिफिकेट देकर हरी झंडी दे दी थी, लेकिन फिल्म को लेकर क्या राय बनी है, इस पर अभी भी असमंजस की स्थिति है। इस वजह से फिल्म की रिलीज आगे के लिए टल सकती है।

महाकाल मंदिर का दृश्य दिखाने पर विवाद, पुजारियों को आपत्ति
महाकाल मंदिर के पुजारी प्रतिनिधि और अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के अध्यक्ष महेश पुजारी ने कहा कि OMG-2 की शूटिंग महाकाल मंदिर में भी की गई है। जब तक फिल्म से महाकाल मंदिर में दर्शाए सीन हटाए नहीं जाएंगे, तब तक विरोध जारी रहेगा।

उन्होंने कहा- एक-दो दिन में फिल्म को बैन करने की मांग को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी। इसके लिए संबंधित वकील से भी बात हो चुकी है। फिल्म से महाकाल मंदिर के शॉट्स नहीं हटाए गए तो डायरेक्टर, प्रोड्यूसर समेत अक्षय कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES