जमैका की फुटबॉल टीम पहली बार महिला वर्ल्ड कप के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। फीफा रैंकिंग में 43वें नंबर की टीम जमैका ने ग्रुप एफ के मैच में नंबर-8 ब्राजील को 0-0 के ड्रॉ पर रोक दिया। इस ग्रुप में फ्रांस (7) पहले, जमैका (5) दूसरे, ब्राजील (4) तीसरे और पनामा (0) चौथे नंबर पर रहा।
जमैका टीम अपने ग्रुप में अजेय रही
फ्रांस और जमैका ने अगले राउंड में जगह बनाई। 2007 की रनरअप ब्राजील 28 साल में पहली बार ग्रुप राउंड से आगे नहीं बढ़ सकी। जमैका ने डिफेंसिव खेल दिखाया। यह ब्राजील की मार्ता का छठा वर्ल्ड कप था और वे अपने गोल की संख्या 17 से आगे नहीं बढ़ा सकीं। जमैका अपने ग्रुप में अजेय रही। उसने पहले फ्रांस को भी ड्रॉ पर रोका था और पनामा को हराया था।
यह ब्राजील की मार्ता का छठा वर्ल्ड कप था।
दक्षिण अफ्रीका की पहली जीत, टीम अंतिम-16 में
ग्रुप जी के मैच में दक्षिण अफ्रीका ने इटली को 3-2 से हराया। यह अफ्रीका की वर्ल्ड कप में पहली जीत है। टीम ने प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में स्वीडन ने अर्जेंटीना को 2-0 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। वहीं, ग्रुप एफ में फ्रांस ने पनामा को 6-3 से हराया। फ्रांस की केडिडियाटोऊ डियानी ने हैट्रिक बनाई।