मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे से नाराज हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला आज (3 अगस्त) भी सदन नहीं आए। उनकी जगह राजेंद्र अग्रवाल ने सदन की अध्यक्षता की।
इसे लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने नए स्पीकर से अनुरोध किया कि वे ओम बिड़ला को सदन वापस आने को मनाएं। उन्होंने कहा कि बिड़ला हमारे संरक्षक हैं।
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने सभी सांसदों को 1 बजे मणिपुर पर चर्चा करने का निमंत्रण दिया। बुधवार को विपक्ष ने इस मामले पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी।
आज संसद के मानसून सत्र का 11वां दिन है। आज लोकसभा में दिल्ली अध्यादेश बिल पर चर्चा हो सकती है। डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल भी पेश होगा।
2 अगस्त को उपराष्ट्रपति और राज्यसभा चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने संसद में अपने चैम्बर में मल्लिकार्जुन खड़गे और शरद पवार से मुलाकात की थी।
राज्यसभा स्पीकर धनखड़ बोले- मैं PM का नहीं, संविधान का बचाव करने बैठा हूं
मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा स्पीकर जगदीप धनखड़ से पूछा कि वे मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर PM का बचाव क्यों कर रहे हैं। इसके जवाब में धनखड़ ने कहा, ‘मुझे PM का बचाव करने की जरूरत नहीं है। मैं यहां किसी व्यक्ति का बचाव करने नहीं बैठा हूं। मैं यहां संविधान और आपके अधिकारों का बचाव करने बैठा हूं। आपकी तरफ से ऐसी बात सराहनीय नहीं है।’
बुधवार को स्पीकर की कुर्सी पर नहीं बैठे थे ओम बिड़ला
2 अगस्त को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला अपनी कुर्सी पर नहीं बैठे। वे लोकसभा में विपक्षी सांसदों के लगातार हंगामे से नाराज थे, इसलिए उन्होंने सदन आने से इनकार कर दिया। उनकी जगह आंध्र प्रदेश के राजमपेट से सांसद पीवी मिधुन रेड्डी ने लोकसभा की कार्यवाही संभाली।
02 अगस्त को राज्यसभा में ये बिल पास हुए
1. माइन्स और मिनरल्स (डेवलपमेंट एंड रेगुलेशन) बिल : इस बिल में प्राइवेट सेक्टर को लिथियम सहित 12 परमाणु खनिजों में से छह और सोने-चांदी के खनन की अनुमति देने का प्रोनिजन है। बिल केंद्रीय कोयला और खान मंत्री प्रल्हाद जोशी ने पेश किया था। लोकसभा इसे पिछले महीने ही पास कर चुकी है।
2. फॉरेस्ट (कंजर्वेशन) अमेडमेंट बिल 2023 : इस बिल में देश की सीमाओं के 100 किमी के भीतर की जमीन को संरक्षण कानूनों से छूट मिल जाएगी। इस जमीन पर अब जू, सफारी और इको टूरिज्म सुविधाएं शुरू की जा सकेंगी। यह बिल भी पिछले महीने लोकसभा से पास हो गया था।
3. जन विश्वास ( अमेंडमेंट ऑफ प्रोविजन्स) बिल: ये बिल छोटे अपराधों में अपराध मुक्त करके व्यापार में आसानी को बढ़ावा देना है। बिल से 19 मंत्रालयों के तहत 42 अधिनियमों के 183 प्रावधानों में बदलाव किया गया है। बिल से कई फाइन को पेनल्टी में बदल दिया जाएगा जिससे कोर्ट में मुकदमा चलाना जरूरी नहीं होगा।
अविश्वास प्रस्ताव पर 8 से 10 अगस्त तक बहस होगी
01 अगस्त को संसद में लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में तय किया गया था कि अविश्वास प्रस्ताव पर 8 से 10 अगस्त के बीच बहस होगी। संभावना है कि PM मोदी 10 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे।
संसद शुरू होने से पहले राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे के कमरे में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई। इसमें शरद पवार और फारूक अब्दुल्ला भी शामिल हुए।
ये खबरें भी पढ़ें…
मणिपुर वायरल वीडियो केस- पीड़ित CBI जांच के खिलाफ, केंद्र ने कहा- सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इन्वेस्टिगेशन हो तो हमें ऐतराज नहीं
मणिपुर में महिलाओं की निर्वस्त्र परेड कराए जाने के केस में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (31 जुलाई) को सुनवाई की। कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि 3 मई को हिंसा शुरू होने के बाद अब तक कितनी FIR दर्ज की गई हैं। अदालत ने कहा कि यह इकलौती घटना नहीं है। दूसरी महिलाओं के साथ भी ऐसा हुआ। हमें महिलाओं के खिलाफ हिंसा जैसे गंभीर मसले के लिए एक मैकेनिज्म बनाना होगा।
पत्नी कुकी, पति मैतेई, साथ रहना यानी मौत: मणिपुर में हिंसा से बिखरे परिवार, पत्नी का आधार कार्ड देखकर कैंप से निकाला
‘3 मई की रात थी। करीब 10 बज रहे थे। भीड़ आई और तोड़फोड़ करने लगी। मैं प्रेग्नेंट थी। ये सब देखकर बहुत डर लग रहा था। मेरे पति मैतेई हैं और मैं कुकी। मणिपुर की लड़ाई में हम किसके साथ खड़े होंगे, आप बताइए। डर के इस माहौल में पेट में पल रहे मेरे बच्चे पर क्या असर होगा।’ ये नगाहोइचोंग हैं। उम्र 27 साल। अभी 9 महीने की प्रेग्नेंट हैं। मणिपुर में कुकी और मैतेई की लड़ाई शुरू हुई, तो इनका परिवार बिखर गया। नगाहोइचोंग कांगपोकपी में रह रही हैं और पति जोतिन इंफाल में।