Hill Stations Near Chandigarh: चंडीगढ़ के नजदीक बसे खूबसूरत हिल स्टेशन्स, जहां वीकेंड मे बना सकते हैं प्लान
August 1, 2023
सोनीपत में सरपंच ससुर को गाड़ी से कुचलने का प्रयास:सड़क पर गिरा, पलटी खाकर बचाई जान; दूसरी शिकायत पर 2 पर FIR
August 2, 2023

हरियाणा हिंसा: नूंह, गुरुग्राम, पलवल में तनाव:नूंह में कर्फ्यू, आज भी इंटरनेट बंद; आसपास 9 जिलों में धारा 144 लागू

हरियाणा के नूंह (मेवात) में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा और बवाल के बाद लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी तनाव बना हुआ है। ऐहतियातन यहां कर्फ्यू आज भी जारी रहेगा। सोमवार को दंगे भड़कने के बाद नूंह में अब स्थिति सामान्य होती दिख रही है, लेकिन साथ लगते जिलों में हिंसक घटनाएं बढ़ गई हैं। नूंह, गुरुग्राम, पलवल जिले में तनाव बना हुआ है।

नूंह से सटे गुरुग्राम, पलवल, झज्जर, फरीदाबाद, रेवाड़ी, सोनीपत, पानीपत और महेंद्रगढ़ जिलों में धारा 144 लागू है। इंटरनेट 4 जिलों में बंद है। गुरुग्राम-पलवल में मंगलवार देर रात तक कई जगह आगजनी हुई।

इसके अलावा रेवाड़ी जिले के धवाना में एक समुदाय की झोपड़ियां जला दी गईं। बावल कस्बे में कुछ उपद्रवियों ने तोड़फोड़ और मारपीट की। नूंह समेत इन इलाकों में पैरामिलिट्री की 13 कंपनियां तैनात की गई हैं।

कई जगह सुरक्षाबलों ने आज सुबह फ्लैगमार्च भी किया। राज्य के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर ने देर रात बताया कि अब तक हिंसा से जुड़ी 44 FIR दर्ज हुई हैं। 70 लोगों को नामजद कर हिरासत में लिया गया है।

उधर, दिल्ली और राजस्थान के भरतपुर में भी अलर्ट जारी किया गया है। भरतपुर की 4 तहसीलों में इंटरनेट बंद किया गया है।

यह फोटो बुधवार सुबह की है। रैपिड एक्शन फोर्स को नूंह में जगह-जगह तैनात किया गया है। देर रात सुरक्षाबलों ने फ्लैग मार्च भी किया।

यह फोटो बुधवार सुबह की है। रैपिड एक्शन फोर्स को नूंह में जगह-जगह तैनात किया गया है। देर रात सुरक्षाबलों ने फ्लैग मार्च भी किया।

रैपिड एक्शन फोर्स ने मंगलवार देर रात गुरुग्राम के बादशाहपुर में फ्लैग मार्च किया।

रैपिड एक्शन फोर्स ने मंगलवार देर रात गुरुग्राम के बादशाहपुर में फ्लैग मार्च किया।

हिंसा का असर: चार जिलों में इंटरनेट और स्कूल बंद, दो दिन की परीक्षाएं भी स्थगित

  • 9 जिलों में धारा 144 लागू: नूंह, गुरुग्राम, पलवल, झज्जर, फरीदाबाद, रेवाड़ी, सोनीपत, पानीपत और महेंद्रगढ़ में धारा 144 लागू है।
  • इंटरनेट: नूंह, गुरुग्राम के कुछ हिंसाग्रस्त इलाकों में, पलवल, फरीदाबाद जिले में इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं बुधवार को भी बंद रहेंगी।
  • स्कूल: नूंह, पलवल, पानीपत जिले के अलावा गुरुग्राम के सोहना उपमंडल में बुधवार को स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि, फरीदाबाद में स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला लिया गया है।
  • परीक्षाएं: हरियाणा बोर्ड ने 1, 2 अगस्त की 10वीं व डीएलएड की परीक्षाएं प्रदेशभर में आगामी आदेशों तक स्थगित कीं।
  • बसें: रेवाड़ी डिपो से गुरुग्राम के सोहना, UP के आगरा, मथुरा, अलीगढ़ की बसों का संचालन बंद कर दिया है।
  • हिंसा में नुकसान: अब तक 5 लोगों की जान चली गई है। इनमें 3 की मौत नूंह में हुई। एक गुरुग्राम और एक की मौत अन्य जगह हुई। 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। प्रशासन हिंसा में संपत्ति के नुकसान का आकलन कर रहा है।
यह तस्वीर सोहाना की है। हालात को सामान्य करने के लिए प्रशासन ने मंगलवार को दोनों समुदाय की मीटिंग बुलाई थी। मुस्लिम कम्युनिटी के लोग भी पहुंचे।

यह तस्वीर सोहाना की है। हालात को सामान्य करने के लिए प्रशासन ने मंगलवार को दोनों समुदाय की मीटिंग बुलाई थी। मुस्लिम कम्युनिटी के लोग भी पहुंचे।

यह फोटो मानेसर की है। यहां मंगलवार को हिंसा के विरोध में स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया।

यह फोटो मानेसर की है। यहां मंगलवार को हिंसा के विरोध में स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया।

अब आगे क्या… नूंह जिले को सेक्टरों में बांटा
जांच शुरू की: हिंसा को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। पूरे नूंह जिले को सेक्टरों में बांटा गया है। दो से तीन पुलिस थानों पर प्रभारी के तौर पर लगाए गए एक-एक IPS जांच करेंगे। 800 कर्मचारियों को भी इसमें लगाया है। ये पड़ताल की जाएगी कि घटना को किसने अंजाम दिया? घटना के लिए कौन जिम्मेदार है? हिंसा में कौन-कौन लोग शामिल हैं? इसका मास्टरमाइंड कौन है। खुद DGP पीके अग्रवाल मौके पर हैं।

आज विहिप का सभी जिलों में प्रदर्शन

  • विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने कहा, ‘हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके जिम्मेदार वे लोग हैं, जो इन दंगाइयों को भड़काते हैं। उनके भड़काने के कारण मुहर्रम और रामनवमी पर हमले होते हैं। 2 अगस्त को देश के सभी जिलों में धरना-प्रदर्शन होगा।
  • CM मनोहर लाल ने कहा, ‘सालों से सामाजिक यात्रा निकलती रही है। 31 जुलाई को भी यात्रा का आयोजन किया। कुछ लोगों ने न सिर्फ यात्रा, बल्कि पुलिस पर भी आक्रमण किया। उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा। सब शांति बहाल करने के लिए आगे आएं।’
  • गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, ‘जिस तरह पत्थर इकट्ठे करके, गोलियां चला के हिंसा हुई है, ये एकदम से नहीं हुई। गृह विभाग के पास घटना को लेकर इनपुट नहीं था। क्यों नहीं आया, यह भी जांच में आएगा। किसी की गलती मिली तो कार्यवाही होगी।’
  • हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने कहा, ‘यात्रा के आयोजकों ने जिला प्रशासन को यात्रा के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी थी। इस वजह से ही हिंसा हुई। हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंसा के बाद की तस्वीरें देखिए…

नूंह के नजदीक बादशाहपुर इलाके में मंगलवार को दंगाईयों ने एक दुकान को निशाना बनाया। यहां जमकर तोड़फोड़ की।

नूंह के नजदीक बादशाहपुर इलाके में मंगलवार को दंगाईयों ने एक दुकान को निशाना बनाया। यहां जमकर तोड़फोड़ की।

यह तस्वीर मंगलवार की है। नूंह में सोमवार को हुई आगजनी में कई गाड़ियों को जला दिया गया था। प्रशासन ने इन्हें सड़क से उठाकर एक जगह रखा है।

यह तस्वीर मंगलवार की है। नूंह में सोमवार को हुई आगजनी में कई गाड़ियों को जला दिया गया था। प्रशासन ने इन्हें सड़क से उठाकर एक जगह रखा है।

यह तस्वीर नूंह की है। मंगलवार को कस्बे की सड़कों पर जगह-जगह जली बाइक और कारें देखी गईं। कई जगह तो सड़कें अभी साफ भी नहीं पाई हैं।

यह तस्वीर नूंह की है। मंगलवार को कस्बे की सड़कों पर जगह-जगह जली बाइक और कारें देखी गईं। कई जगह तो सड़कें अभी साफ भी नहीं पाई हैं।

यह तस्वीर गुरुग्राम की है। यहां मंगलवार को एक दुकान को जला दिया गया।

यह तस्वीर गुरुग्राम की है। यहां मंगलवार को एक दुकान को जला दिया गया।

नूंह हिंसा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें:-

6 घंटे तक जलता रहा नूंह, कहां थे 900 पुलिसवाले:SP बोले- मंदिर में तैनात थे 100 जवान, इधर-उधर हो गए होंगे

हरियाणा के नूंह में 6 घंटे तक दंगा होता रहा। दोनों समुदायों की तरफ से फायरिंग हुई, 150 गाड़ियां जलाई गईं, 5 लोग मारे गए, लेकिन इस दौरान पुलिस कहां थी? दैनिक भास्कर ने छानबीन की, तो पता चला कि नूंह के एसपी वरुण सिंघला छुट्टी पर थे। उनका चार्ज पलवल के SP लोकेंद्र सिंह के पास था, हिंसा भड़की तब वे 35 किमी दूर पलवल में थे 

नूंह के बाद पलवल-गुरुग्राम में भी हिंसा: CM बोले- ये साजिश है; नूंह में कर्फ्यू, इंटरनेट बंद; UP-राजस्थान में भी अलर्ट

हिंसा नूंह (मेवात) के बाद गुरुग्राम तक फैल गई है। जिसे देखते हुए इन दो जिलों के साथ ही रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत समेत 6 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। नूंह में 2 अगस्त तक इंटरनेट बंद कर दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES