हरियाणा के नूंह (मेवात) में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा और बवाल के बाद लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी तनाव बना हुआ है। ऐहतियातन यहां कर्फ्यू आज भी जारी रहेगा। सोमवार को दंगे भड़कने के बाद नूंह में अब स्थिति सामान्य होती दिख रही है, लेकिन साथ लगते जिलों में हिंसक घटनाएं बढ़ गई हैं। नूंह, गुरुग्राम, पलवल जिले में तनाव बना हुआ है।
नूंह से सटे गुरुग्राम, पलवल, झज्जर, फरीदाबाद, रेवाड़ी, सोनीपत, पानीपत और महेंद्रगढ़ जिलों में धारा 144 लागू है। इंटरनेट 4 जिलों में बंद है। गुरुग्राम-पलवल में मंगलवार देर रात तक कई जगह आगजनी हुई।
इसके अलावा रेवाड़ी जिले के धवाना में एक समुदाय की झोपड़ियां जला दी गईं। बावल कस्बे में कुछ उपद्रवियों ने तोड़फोड़ और मारपीट की। नूंह समेत इन इलाकों में पैरामिलिट्री की 13 कंपनियां तैनात की गई हैं।
कई जगह सुरक्षाबलों ने आज सुबह फ्लैगमार्च भी किया। राज्य के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर ने देर रात बताया कि अब तक हिंसा से जुड़ी 44 FIR दर्ज हुई हैं। 70 लोगों को नामजद कर हिरासत में लिया गया है।
उधर, दिल्ली और राजस्थान के भरतपुर में भी अलर्ट जारी किया गया है। भरतपुर की 4 तहसीलों में इंटरनेट बंद किया गया है।
यह फोटो बुधवार सुबह की है। रैपिड एक्शन फोर्स को नूंह में जगह-जगह तैनात किया गया है। देर रात सुरक्षाबलों ने फ्लैग मार्च भी किया।
रैपिड एक्शन फोर्स ने मंगलवार देर रात गुरुग्राम के बादशाहपुर में फ्लैग मार्च किया।
हिंसा का असर: चार जिलों में इंटरनेट और स्कूल बंद, दो दिन की परीक्षाएं भी स्थगित
यह तस्वीर सोहाना की है। हालात को सामान्य करने के लिए प्रशासन ने मंगलवार को दोनों समुदाय की मीटिंग बुलाई थी। मुस्लिम कम्युनिटी के लोग भी पहुंचे।
यह फोटो मानेसर की है। यहां मंगलवार को हिंसा के विरोध में स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया।
अब आगे क्या… नूंह जिले को सेक्टरों में बांटा
जांच शुरू की: हिंसा को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। पूरे नूंह जिले को सेक्टरों में बांटा गया है। दो से तीन पुलिस थानों पर प्रभारी के तौर पर लगाए गए एक-एक IPS जांच करेंगे। 800 कर्मचारियों को भी इसमें लगाया है। ये पड़ताल की जाएगी कि घटना को किसने अंजाम दिया? घटना के लिए कौन जिम्मेदार है? हिंसा में कौन-कौन लोग शामिल हैं? इसका मास्टरमाइंड कौन है। खुद DGP पीके अग्रवाल मौके पर हैं।
आज विहिप का सभी जिलों में प्रदर्शन
हिंसा के बाद की तस्वीरें देखिए…
नूंह के नजदीक बादशाहपुर इलाके में मंगलवार को दंगाईयों ने एक दुकान को निशाना बनाया। यहां जमकर तोड़फोड़ की।
यह तस्वीर मंगलवार की है। नूंह में सोमवार को हुई आगजनी में कई गाड़ियों को जला दिया गया था। प्रशासन ने इन्हें सड़क से उठाकर एक जगह रखा है।
यह तस्वीर नूंह की है। मंगलवार को कस्बे की सड़कों पर जगह-जगह जली बाइक और कारें देखी गईं। कई जगह तो सड़कें अभी साफ भी नहीं पाई हैं।
यह तस्वीर गुरुग्राम की है। यहां मंगलवार को एक दुकान को जला दिया गया।
नूंह हिंसा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें:-
6 घंटे तक जलता रहा नूंह, कहां थे 900 पुलिसवाले:SP बोले- मंदिर में तैनात थे 100 जवान, इधर-उधर हो गए होंगे
हरियाणा के नूंह में 6 घंटे तक दंगा होता रहा। दोनों समुदायों की तरफ से फायरिंग हुई, 150 गाड़ियां जलाई गईं, 5 लोग मारे गए, लेकिन इस दौरान पुलिस कहां थी? दैनिक भास्कर ने छानबीन की, तो पता चला कि नूंह के एसपी वरुण सिंघला छुट्टी पर थे। उनका चार्ज पलवल के SP लोकेंद्र सिंह के पास था, हिंसा भड़की तब वे 35 किमी दूर पलवल में थे
नूंह के बाद पलवल-गुरुग्राम में भी हिंसा: CM बोले- ये साजिश है; नूंह में कर्फ्यू, इंटरनेट बंद; UP-राजस्थान में भी अलर्ट
हिंसा नूंह (मेवात) के बाद गुरुग्राम तक फैल गई है। जिसे देखते हुए इन दो जिलों के साथ ही रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत समेत 6 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। नूंह में 2 अगस्त तक इंटरनेट बंद कर दिया है