एक्ट्रेस करिश्मा कपूर हाल ही में डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर 3 में बतौर गेस्ट पहुंची थी। इस दौरान वो सालों बाद एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे के साथ नजर आईं। सोनाली और करिश्मा ने सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘हम साथ साथ हैं में काम किया था’ ऐसे में लंबे समय बाद यह दोनों एक्ट्रेसेस का रीयूनियन था। शो में पहुंची करिश्मा ने ‘हम साथ साथ हैं’ के शूटिंग के दिनों को याद किया। करिश्मा ने कहा की सोनाली बेहद शांत थीं और वह हर वक्त सेट पर शांति से किताब पढ़ती रहतीं।
सोनाली कोने में बैठकर अपनी किताबों में ही खोई रहती-करिश्मा
उन्होंने कहा – हम वाकई फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ के दिनों को अक्सर याद करते हैं। इस फिल्म के साथ हमारी ढेरों अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं। सोनाली बहुत शांत थीं, जबकि मैं सेट पर सबसे ज्यादा बोला करती थी। सोनाली इतमीनान से से चुपचाप अपनी किताब लेकर बैठी रहती थीं, जबकि तब्बू और मैं हमेशा सोचते थे कि वो क्या पढ़ रही होगी? वह हमसे बात क्यों नहीं कर रही है? उस किताब में क्या लिखा है? जब तब्बू और मैं फिल्मों और शूट होने वाले गानों पर चर्चा करते थे, तो सोनाली कोने में बैठकर अपनी किताबों में ही खोई रहती थीं।
करिश्मा ने आगे कहा- ‘हम उनसे जब भी दोपहर का खाना साथ खाने के लिए कहते थे, तो वह हमेशा यही कहती थीं- मैं वेजिटेरियन हूं, इसलिए मैं केवल सलाद खाती हूं। तब मैं उनसे यही कहती..कि ठीक है आप सलाद लेकर ही साथ लंच करने आ जाओ।’
सोनाली ने याद किए शूटिंग के दिन
करिश्मा की बातें सुनकर सोनाली ने कहा- ‘हम साथ साथ हैं’ एक बेहतरीन फिल्म थी। हममें से कई लोग परिवार की तरह हमेशा एक साथ रहा करते थे। साथ बैठना और खाना खाना मेरे लिए सबसे अच्छी यादों में से एक था। करिश्मा हमेशा से ही शरारती थीं।
‘हम साथ साथ हैं’ के गाने ‘ABCD आई लव यू’ गाने के दौरान करिश्मा ज्यादातर सीन्स में नहीं थीं, तब हम उन्हें मिस करते थे। क्योंकि शूटिंग के वक्त हम ज्यादातर समय साथ ही बिताते थे। उस फिल्म में काम करना खुशी की बात थी।
हम साथ साथ हैं के गाने ‘मारे हिवड़ा में नाचे मोर’ को किया रिक्रिएट
शो में बतौर गेस्ट पहुंची करिश्मा ने सोनाली के साथ डांस भी किया। इस दौरान उन्होंने ‘हम साथ साथ हैं’ के गाने मारे हिवड़ा में नाचे मोर को रिक्रिएट किया। सोनाली ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर डांस का वीडियो शेयर किया।
पोस्ट शेयर करते हुए सोनाली ने कैप्शन में लिखा, ‘इसका रीमेक बनाना ही पड़ा। पुराने समय की याद आ रही है। आपकी याद आई तब्बू और नीलम कोठारी सोनी।’ इसी के साथ उन्होंने तब्बू और नीलम कोठारी को टैग किया है।