करिश्मा को आई फिल्म हम साथ साथ हैं की याद:बोलीं- सोनाली हमेशा अपनी किताबों में खोई रहती थीं
August 2, 2023
इंडिया-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच की तारीख बदली:15 नहीं, 14 अक्टूबर को मुकाबला; पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बदलाव के लिए राजी
August 2, 2023

ओपेनहाइमर के कंधों पर बैठी बार्बी वाले पोस्ट पर विवाद:बार्बी की डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी वार्नर ब्रदर्स की जापानी ब्रांच ने जताया विरो

फिल्म बार्बी की डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी वार्नर ब्रदर्स (WB) की जापान ब्रांच ने बार्बी मूवी के ट्विटर पेज को क्रिटिसाइज किया है। दरअसल, बार्बी मूवी के ट्विटर पेज ने ‘बार्बेनहाइमर’ इवेंट की एक पोस्ट पर कुछ ऐसा कमेंट किया जो फिल्म की डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी वार्नर ब्रदर्स की जापानी ब्रांच को पसंद नहीं आया।

ऐसे में WB की जापानी ब्रांच ने बार्बी के ट्विटर पेज पर कार्रवाई करने की मांग की है।

इस पोस्ट और इस पर किए गए कमेंट से हुआ है विवाद।

इस पोस्ट और इस पर किए गए कमेंट से हुआ है विवाद।

क्या है पूरा मामला
बार्बी मूवी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट ने ‘बारबेनहाइमर’ इवेंट के लिए एक फैन द्वारा बनाए गए पोस्टर पर रिएक्शन दिया था। इस पोस्टर में बार्बी को ओपेनहाइमर के कंधों पर बैठे हुए दिखाया गया है। वहीं इसके बैकग्राउंड में न्यूक्लियर एक्सप्लोजन जैसा दिख रहा है।

बार्बी ट्विटर अकाउंट ने इस पोस्टर पर रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘यह समर सीजन याद रखने वाला होगा।’

वार्नर ब्रदर्स जापान ने यूं किया रिएक्ट
इसी रिएक्शन पर रिएक्ट करते हुए वार्नर ब्रदर्स जापान ने लिखा, ‘हम इसे बेहद अफसोसजनक मानते हैं कि फिल्म बार्बी के अमेरिकी हेडक्वाटर के ऑफिशियल अकाउंट ने ‘बार्बेनहाइमर’ फैंस की सोशल मीडिया पोस्टिंग पर रिएक्ट किया।

हम इस सिचुएशन को बहुत गंभीरता से लेते हैं। हम यूएस हेडक्वाटर से बार्बी मूवी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर उचित कार्रवाई करने की मांग करते हैं। हम उन लोगों से माफी मांगते हैं जो इन रिएक्शंस से हर्ट हुए हैं।’ ‘बार्बेनहाइमर’ एक शब्द है जिसे बार्बी और क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’ की एक साथ हुई रिलीज को मार्क करने के लिए यूज किया जाता है।

अभी तक जापान में रिलीज नहीं हुई है फिल्म
कुछ विशेष कारणों के चलते ओपेनहाइमर अभी तक जापान में रिलीज नहीं हुई है। यह फिल्म अमेरिकी साइंटिस्ट जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर की बायोपिक है, जिन्होंने दुनिया का पहला एटम बम बनाया था।

इसके परिणामस्वरूप 1945 में 2 लाख से अधिक जापानी लोगों की मौत हो गई थी, जब अमेरिकियों ने जापान के हिरोशिमा और नागासाकी शहर पर हमला किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES