सोनीपत में सरपंच ससुर को गाड़ी से कुचलने का प्रयास:सड़क पर गिरा, पलटी खाकर बचाई जान; दूसरी शिकायत पर 2 पर FIR
August 2, 2023
अधिक मास का कृष्ण पक्ष, 2 से 16 अगस्त तक:इन दिनों पूजा-पाठ और दान करने से मिलता है दस गुना पुण्य
August 2, 2023

अगस्त में तीज-त्योहार वाले 12 दिन:इस महीने खत्म होगा अधिक मास; 19 को हरियाली तीज, 21 को नागपंचमी और

पूरे अगस्त सावन महीना रहेगा। इस महीने के पहले 16 दिन अधिक मास वाले रहेंगे। इनमें संकष्टी चतुर्थी, परम एकादशी, प्रदोष व्रत और अमावस्या रहेगी। इस तरह पुरुषोत्तम मास 16 अगस्त को खत्म हो जाएगा।

शुद्ध सावन का शुक्ल पक्ष 17 अगस्त से शुरू होगा। इसकी शुरुआत सिंह संक्रांति पर्व से होना शुभ संयोग है। इस शुक्ल पक्ष में हरियाली तीज, नागपंचमी और रक्षाबंधन जैसे बड़े व्रत-पर्व रहेंगे। इस तरह अगस्त में कुल 12 दिन तीज-त्योहार वाले रहेंगे।

पूरे महीने रहेगा सावन
सावन का महीना 31 अगस्त तक रहेगा। इस महीने को रोग, क्लेश और विकारों को दूर करने वाला भी कहा जाता है। सावन महीने में की जाने वाली शिव आराधना का फल साल भर मिलता है। इस महीने में अब शुद्ध सावन वाले दो सोमवार बचे हैं। जो 21 और 28 अगस्त को रहेंगे। सोमवार का व्रत करने से भगवान शिव-पार्वती प्रसन्न होती हैं और मनोकामना पूरी करते हैं।

तीसरा सोमवार: सावन के दूसरे सोमवार को श्रद्धालु अनार के रस से भगवान शंकर का पूजन व अभिषेक करता है तो लक्ष्मी का स्थायित्व मिलता है।
चौथा सोमवार: चौथे सोमवार के दिन यदि कोई व्यक्ति काले अंगूर के रस से भोलेनाथ का पूजन व अभिषेक करता है, तो उसे ऋण संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलने में आसानी होती है।

तारीख और वारतीज-त्योहार, पर्व और विशेष तिथियां
4 अगस्त, शुक्रवारअधिक मास की संकष्टी चतुर्थी
12 अगस्त, शनिवारअधिक मास की परम एकादशी
13 अगस्त, रविवारअधिक मास का प्रदोष व्रत
16 अगस्त, बुधवारअधिक मास की अमावस्या
17 अगस्त, गुरुवारसिंह संक्रांति
19 अगस्त, शनिवारहरियाली तीज
21 अगस्त, सोमवारनाग पंचमी
25 अगस्त, शुक्रवारवरलक्ष्मी व्रत
27 अगस्त, रविवारपुत्रदा एकादशी
28 अगस्त, सोमवारसावन का प्रदोष व्रत
30 अगस्त, बुधवाररक्षाबंधन
31 अगस्त, गुरुवारसावन की पूर्णिमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES