कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार अलसुबह दिल्ली की आजादपुर मंडी पहुंचे। यहां उन्होंने सब्जियों-फलों के बढ़ते दाम को लेकर विक्रेताओं से बात की और उनकी समस्याएं पूछीं इस दौरान दुकानदार उन्हें घेरे दिखाई दिए।
तीन दिन पहले राहुल गांधी ने एक मीडिया चैनल का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था। इसमें आजादपुर मंडी के बाहर एक सब्जी विक्रेता ने बताया कि वह टमाटर खरीदने आया था कि ताकि उसे बेचकर पैसे कमा सके, लेकिन उसके पास टमाटर खरीदने लायक पैसे नहीं थे।
मंडी में सब्जी और फल विक्रेता राहुल को घेरकर खड़े हो गए।
दो दिन पहले केरल से लौटे हैं राहुल
राहुल गांधी केरल के मलप्पुरम में घुटने के दर्द का इलाज करवा कर लौटे हैं। वे यहां सौ साल पुराने आयुर्वेदिक संस्थान कोट्टक्कल आर्य वैद्य शाला में ट्रीटमेंट ले रहे थे। वैद्य शाला के पी. मदनवनकुट्टी वेरियर और के. मुरलीधरन के साथ डॉक्टरों की एक टीम उनकी देखभाल में लगी थी। वे 29 जुलाई तक वहां रहे।
राहुल के साथ कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी आर्य वैद्य शाला में मौजूद रहे।
लोगों के बीच जाकर उनकी परेशानियां सुन रहे राहुल
पिछले कुछ समय से राहुल गांधी लोगों के बीच जाकर उनसे उनकी परेशानियों के बारे में बात कर रहे हैं। नीचे सिलसिलेवार पढ़िए वे कब-कब लोगों के बीच पहुंचे…
7 जुलाई: किसानों के साथ खेत में रोपाई की
राहुन ने हरियाणा के सोनीपत में किसानों के साथ खेतों में धान की रोपाई की थी। उन्होंने ट्रैक्टर चलाकर खेत की जुताई भी की। इस दौरान किसानों और खेत मजदूरों के साथ खेती-किसानी पर बातचीत भी की।
खेतों में किसानों के बीच पहुंचकर राहुल गांधी एक किसान की तरह ही काम करते दिखे तो ग्रामीण भी चौंक गए।
27 जून: दिल्ली के गैरेज में मैकेनिक्स के साथ काम किया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के एक गैरेज में पहुंचकर वहां के मैकेनिक्स के साथ काम किया। राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6 फोटो पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। एक फोटो में राहुल एक बाइक में स्क्रू ड्राइवर से पेच कसते दिखाई दिए।
राहुल गांधी नई दिल्ली के गैरेज पहुंचे और बाइक सुधारने की कोशिश की।
22 मई: अंबाला से चंडीगढ़ तक 50 किमी की ट्रक यात्रा की
राहुल गांधी ने अंबाला से चंडीगढ़ का 50 किमी का सफर ट्रक से तय किया। दरअसल, वे दोपहर को दिल्ली से शिमला के लिए कार से निकले थे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि राहुल ने इस दौरान ट्रक ड्राइवरों से बात की और उनकी समस्याएं भी सुनीं।
राहुल ने ट्रक को सुबह 5:30 बजे अंबाला सिटी के श्री मंजी साहब गुरुद्वारे पर रुकवाया। फिर गुरुद्वारे में माथा टेका।
6 मई: बेंगलुरु में राहुल ने डिलीवरी बॉय के स्कूटर की सवारी की
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेंगलुरु में गिग वर्कर्स और डिलीवरी बॉय का काम करने वाले लोगों के साथ डोसा खाया। इस दौरान राहुल ने उन लोगों की जिंदगी के बारे में बातचीत की और एक डिलीवरी बॉय के स्कूटर की सवारी भी की।
डिलीवरी बॉय से राहुल की मुलाकात की तस्वीर कांग्रेस ने अपने टि्वटर पर शेयर की।
20 अप्रैल: दिल्ली में स्टूडेंट्स से मिले राहुल, सड़क किनारे कुर्सी पर बैठे
राहुल ने दिल्ली के मुखर्जी नगर पहुंचकर यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) और कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स से बातचीत की। उन्होंने स्टूडेंट्स से उनकी उम्मीदों और अनुभवों के बारे में
मुखर्जी नगर में राहुल स्टूडेंट्स के साथ सड़क किनारे एक कुर्सी पर बैठ गए।