अमेरिका के 80 साल के राष्ट्रपति जो बाइडेन कुछ दिन पहले अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने डेलावेयर गए थे। यहां एक बीच पर बाइडेन की शर्टलेस फोटोज वायरल हो रही हैं। AFP के मुताबिक, डेलावेयर के रेहोबोथ में बाइडेन का एक फार्म हाउस है। इसी के पास वो बीच पर धूप सेंक रहे थे, जब एक पत्रकार ने उनकी तस्वीरें लीं।
तस्वीर में बाइडन को नीले रंग के स्विनिंग ट्रंक, नीले टेनिस जूते, एक बेसबॉल कैप और धूप का चश्मा पहने दिख रहे हैं। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी जिल बाइडेन और 22 साल की पोती फिननेगन भी मौजूद थीं। हालांकि, इस दौरान उनके साथ उनका बेटा हंटर बाइडेन नहीं था।
डेलावेयर के बीच पर धूप सेंकते अमेरिकी राष्ट्रपति।
बीच पर मौजूद रहे सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स
बीच पर बाइडेन के आसपास सीक्रेट सर्विस की काफी तगड़ी सुरक्षा मौजूद थी। सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स भी फॉर्मल कोर्ट-पैंट की जगह कैजुअल कपड़ों में खड़े थे। वहीं अमेरिकी संसद में कई बार बाइडेन की छुट्टियों का मामला उठ चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बतौर राष्ट्रपति जो बाइडन हर 10 दिन में से 4 दिन छुट्टियां ले रहे हैं।
बाइडेन की बीच पर ये तस्वीरें भी देखें…
बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने सबसे ज्यादा छुट्टी ली
रिपब्लिकन पार्टी ने पिछले साल अगस्त में अनुमान लगाया था कि जो बाइडन ने कार्यकाल के दौरान 228 दिनों की छुट्टियां ले चुके हैं जो अब तक सबसे ज्यादा है। बाइडन के उतने समय के कार्यकाल की तुलना में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 132 दिन की छुट्टी ली थी। वहीं, उनसे पहले बराक ओबामा ने सिर्फ 38 दिन की छुट्टी ली थी।
बाइडेन अमेरिका में राष्ट्रपति पद संभालने वाले सबसे बुजुर्ग नेता हैं। 80 साल के डेमोक्रेट नेता ने 20 जनवरी 2021 को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। उन्होंने रिपब्लिक के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को हराकर अमेरिका की सत्ता हासिल की थी। वे 2024 में दोबारा चुनाव लड़ने वाले हैं। हाल ही में व्हाइट हाउस ने कबूला था कि वह अपनी सांस की बीमारी के कारण सोते समय CPAP मशीन का सहारा ले रहे हैं।
क्या डिमेंशिया के रोगी भी हैं बाइडेन
जो बाइडेन को बढ़ती उम्र की बीमारियों ने घेर रखा है। कुछ रिपोर्ट्स में उन्हें डिमेंशिया का रोगी बताया जा चुका है। बाइडेन को 1988 में ‘ब्रेन एन्यूरिज्म’ भी हुआ था, जिसका वो इलाज करा चुके हैं। इसके दोबारा होने के सिर्फ 20% चांस हैं। बाइडेन अपना गॉल ब्लैडर भी निकलवा चुके हैं।
बाइडेन एक जून को कोलोराडो में एयरफोर्स एकेडमी के कार्यक्रम में गिर पड़े थे।
जून में एक कार्यक्रम में गिर पड़े थे बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा होती है। जून की शुरुआत में कोलोराडो में एयरफोर्स एकेडमी के कार्यक्रम में वह गिर पड़े थे। वे यहां ग्रेजुएशन सेरेमनी में भाग लेने आए थे। भाषण देने के बाद उन्होंने एक कैडेट से हाथ मिलाया और जैसे ही वे अपनी सीट की तरफ जाने लगे, तभी वे स्टेज पर गिर पड़े।
एयरफोर्स अधिकारियों ने उन्हें उठाया। उठने में उन्हें कुछ परेशानी आई, हालांकि खड़े होने के बाद उन्हें मदद की जरूरत नहीं पड़ी। व्हाइट हाउस के कम्युनिकेशन डायरेक्टर बेन लाबोल्ट ने ट्वीट कर बताया था कि राष्ट्रपति ठीक हैं, उन्हें चोट नहीं आई।
पहले भी 5 बार लड़खड़ाए हैं बाइडेन के पैर