इस महीने यानी अगस्त में बैंकों में 14 दिन कामकाज नहीं होगा। 4 रविवार और 2 शनिवार यानी 6 दिन बैंक बंद रहेंगे। वहीं अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग कारणों से 8 दिन बैंकों में काम नहीं होगा। ऐसे में यहां हम अगस्त में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे उसकी लिस्ट बता रहे हैं…
कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में 26 से 29 अगस्त तक लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक
कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में 26 से 29 अगस्त तक लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे। 26 अगस्त चौथा शनिवार और 27 अगस्त को रविवार है। वहीं 28 अगस्त को पहले ओणम और 29 अगस्त को तिरुओणम के कारण वहां बैंक बंद रहेंगे।
आज से हुए 4 बदलाव
आज यानी 1 अगस्त से देशभर में 4 बदलाव हुए हैं। अब ITR फाइल करने के लिए लेट फीस चुकानी होगी। वहीं कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 99.75 रुपए घट गए हैं। सरकार ने डोमेस्टिक क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स बढ़ा दिया है। इसके अलावा तेल कंपनियों ने ATF की कीमतों में 7728 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी की है। इससे हवाई सफर महंगाई हो सकता है।