आलिया ने रणवीर-करण के साथ शेयर किया फोटो:फिल्म की सक्सेस पर फैंस को कहा शुक्रिया, बोलीं- लव है तो सब है
August 1, 2023
क्या भारतीय क्रिकेट में सब कुछ नॉर्मल है?:टीम से जुड़े 4 घटनाक्रम बढ़ा रहे संदेह, टीम बस में पोर्ट ऑफ स्पेन नहीं गए कोहली
August 1, 2023

आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, बुमराह कप्तान:रोहित-कोहली और पंड्या समेत सभी सीनियर प्लेयर्स को आराम

18 अगस्त से शुरू हो रहे आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। करीब एक साल बाद चोट से वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या जैसे सभी सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है।

यह सीरीज टीम इंडिया के लिए इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे जसप्रीत बुमराह वापसी कर रहे हैं। भारतीय टीम को अगले महीने एशिया कप और उसके बाद अक्टूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप खेलना है। ऐसे में बुमराह की फॉर्म के साथ वापसी होती है तो टीम मजबूत होगी।

टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मुकाबले खेलेगी। टीम कैरेबियाई दौरे से सीधे आयरलैंड के लिए रवाना होगी। ग्राफिक्स में देखिए शेड्यूल…

रोहित, कोहली, पंड्या जैसे सीनियर्स को आराम
भारतीय सिलेक्टर्स ने आयरलैंड दौरे के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या जैसे लगभग सभी सीनियर्स को आराम दिया है, जबकि तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा जैसे IPL स्टार्स को टीम में मौका दिया गया है। इन सभी ने IPL में शानदार प्रदर्शन किया था।

10 माह बाद टीम में वापसी कर रहे हैं बुमराह
जसप्रीत बुमराह करीब एक साल के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। वे पीठ की चोट के बाद NCA में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे थे। बुमराह ने न्यूजीलैंड में अपनी बैक सर्जरी भी कराई थी। बुमराह ने आखिरी मुकाबला 25 सितंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेला था।

चोट के कारण एशिया कप, टी-20 वर्ल्ड कप और WTC फाइनल से दूर रहे बुमराह
बुमराह बेंगलुरु के NCA में रिहैब कर रहे हैं। वे सितंबर 2022 से क्रिकेट से दूर हैं। बुमराह बैक इंजरी की वजह से पिछले साल टी-20 एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा नहीं थे।

आयरलैंड दौरे के लिए घोषित भारतीय टीम
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ें

टीम के साथ पोर्ट ऑफ स्पेन नहीं पहुंचे कोहली

टीम इंडिया के अनुभवी बैटर विराट कोहली तीसरे वनडे से पहले टीम के साथ पोर्ट ऑफ स्पेन नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मंगलवार को होने वाले तीसरे और निर्णायक वनडे में कोहली हिस्सा नहीं लेंगे, हालांकि कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वे रात तक टीम से जुड़ जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर

बुमराह ने पहला प्रैक्टिस मैच खेला

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट हो गए हैं। उन्होंने बेंगलुरु में मुंबई की युवा टीम के खिलाफ पहला प्रैक्टिस मैच खेला। उन्होंने इस मैच में 10 ओवर गेंदबाजी की। वे जल्द ही आयरलैंड दौरे से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES