मणिपुर पर हंगामे के बाद लोकसभा-राज्यसभा दोपहर तक स्थगित:सरकार बोली- हम आज 2 बजे ही चर्चा को तैयार, विपक्ष भाग रहा है
July 31, 2023
अफगानिस्तान में तालिबान ने जलाया तबला और हारमोनियम:कहा- संगीत से नैतिक भ्रष्टाचार होता है, इससे युवा भटक जाएंगे
July 31, 2023

पालघर के पास जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में फायरिंग, 4 की मौत:RPF जवान ने ASI को गोली मारी,

जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस (12956) में सोमवार सुबह रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के एक कॉन्स्टेबल ने अपनी ऑटोमैटिक राइफल से साथी असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) को गोली मार दी। इसके बाद वह दूसरे डिब्बे में गया और 3 पैसेंजर्स को भी शूट कर दिया।

घटना के वक्त ट्रेन गुजरात से महाराष्ट्र जा रही थी। फायरिंग पालघर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के कोच बी-5 में हुई। जवान को उसकी राइफल के साथ अरेस्ट कर लिया गया है।

एस्कॉर्ट ड्यूटी पर थे ASI और कॉन्स्टेबल
RPF के मुताबिक, घटना सुबह लगभग 5 बजकर 23 मिनट पर हुई। आरोपी कॉन्स्टेबल चेतन कुमार चौधरी और ASI टीका राम मीणा एस्कॉर्ट ड्यूटी पर थे। चेतन ने टीका राम पर फायरिंग के बाद 3 और यात्रियों को गोली मारी।

इसके बाद वो दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से उतर कर भाग गया था। बाद में उसे हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया और पूछताछ के लिए बोरीवली पुलिस स्टेशन ले जाया गया। पूछताछ के बाद फायरिंग की वजह का पता चलेगा।

पुलिस आरोपी जवान को बोरीवली रेलवे स्टेशन में पूछताछ करने के लिए ले गयी।

पुलिस आरोपी जवान को बोरीवली रेलवे स्टेशन में पूछताछ करने के लिए ले गयी।

6 महीने बाद रिटायर होने वाले थे मारे गए ASI
आरोपी शख्स उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले का रहने वाला है। वहीं, मारे गए ASI राजस्थान के सवाई माधोपुर के हैं। वे 6 महीने बाद रिटायर होने वाले थे।

उनके परिजन के लिए 25 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की गई है। परिजन को रेलवे सुरक्षा कल्याण निधि से भी 15 लाख रुपए दिए जाएंगे।

पश्चिमी रेलवे के प्रवक्ता सुमित ठाकुर ने बताया कि परिजन को डेथ-कम-रिटायरमेंट ग्रैचुइटी और ग्रुप इंश्योरेंस की रकम भी दी जाएगी। इनके अलावा मारे गए 3 अन्य यात्रियों को भी मुआवजा दिया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें…

गोली चलाने वाला कॉन्स्टेबल चेतन (बाएं) और मृतक आरपीएफ एएसआई टीकाराम मीणा (दाएं)।

गोली चलाने वाला कॉन्स्टेबल चेतन (बाएं) और मृतक आरपीएफ एएसआई टीकाराम मीणा (दाएं)।

सूरत से ट्रेन को एस्कॉर्ट कर रही थी RPF टीम
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन जयपुर से दिन में 2 बजे निकली थी। सोमवार रात 2 बजकर 47 मिनट पर ट्रेन सूरत पहुंची। यहां से आरोपी समेत RPF के 4 जवान ट्रेन को एस्कॉर्ट कर रहे थे।

मृतक ASI ट्रेन में एस्कॉर्ट ड्यूटी के इंचार्ज थे। आरोपी जवान RPF की लोअर परेल पोस्ट में अटैच थे, वहीं मृतक ASI दादर RPF पोस्ट से अटैच थे।

इस तस्वीर में आरोपी जवान अगली कतार में सबसे बाएं दिखाई दे रहा है।

इस तस्वीर में आरोपी जवान अगली कतार में सबसे बाएं दिखाई दे रहा है।

घटना की तस्वीरें…

फायरिंग में ASI टीका राम मीणा की मौत हो गई।

फायरिंग में ASI टीका राम मीणा की मौत हो गई।

फायरिंग के दौरान मारा गया एक पैसेंजर। रेलवे ने इनकी पहचान अभी नहीं बताई है।

फायरिंग के दौरान मारा गया एक पैसेंजर। रेलवे ने इनकी पहचान अभी नहीं बताई है।

जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस के बी-5 कोच में फायरिंग हुई।

जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस के बी-5 कोच में फायरिंग हुई।

फायरिंग के चलते ट्रेन की विंडो में छेद हो गया। ट्रेन के फ्लोर पर खून नजर आया।

फायरिंग के चलते ट्रेन की विंडो में छेद हो गया। ट्रेन के फ्लोर पर खून नजर आया।

घटना के बाद ट्रेन के बाहर पुलिसकर्मी तैनात हैं। फायरिंग वाले डिब्बों को बंद कर दिया गया है।

घटना के बाद ट्रेन के बाहर पुलिसकर्मी तैनात हैं। फायरिंग वाले डिब्बों को बंद कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES