30 जुलाई से 5 अगस्त तक गजकेसरी, महालक्ष्मी और विषयोग बनेंगे। जिससे इस हफ्ते वृष राशि वालों को तरक्की का नया रास्ता बनाने में सितारों का साथ मिल सकता है। वृश्चिक राशि वालों की आर्थिक स्थिति में सुधार होने के योग बन रहे हैं। मकर राशि वालों के बिजनेस में सुधार और नया एग्रीमेंट होने के योग हैं। नौकरीपेशा लोग अपनी योग्यता के मुताबिक अच्छे नतीजे हासिल करेंगे। मीन राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहेगा। इनके अलावा कन्या और तुला राशि के लोग शेयर बाजार में सावधानी से निवेश करें। वहीं, बाकी राशियों के लिए ये हफ्ता ठीकठाक रहेगा।
एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों का फल
मेष – पॉजिटिव- इस सप्ताह किसी खास काम को लेकर चल रही आपकी मेहनत सफल होगी। स्थान परिवर्तन संबंधी किसी योजना को पूरा करने के लिए समय अच्छा है। अध्यात्म तथा धर्म-कर्म में रुचि आपके व्यवहार को बहुत ही पॉजिटिव बनाएगी।
नेगेटिव- कभी-कभी ज्यादा सोचने की वजह से महत्वपूर्ण उपलब्धियां खो देंगे। इसलिए उचित रूपरेखा बनाकर ही अपने कार्यों को अंजाम दे तथा गैरकानूनी कार्यों से दूर ही रहे। और रुपए-पैसे से संबंधी उधारी भी ना करें।
व्यवसाय- इस समय बिजनेस संबंधी खास फैसलों पर काम करने से पहले सलाह लें। कार्यक्षेत्र में लोगों के साथ दोस्ताना संबंध रखें। ज्यादा रोक-टोक की वजह से स्टाफ परेशान हो सकता है। ऑफिस के काम समय पर हो जाएंगे।
लव- वैवाहिक संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। जीवनसाथी की सलाह बहुत ही लाभदायक रहेगी। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी।
स्वास्थ्य- गरिष्ठ और तले-भुने खानपान की वजह से पेट खराब रह सकता है। आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 3
वृष – पॉजिटिव- पिछले कुछ समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों में अप्रत्याशित सुधार आने से स्वयं को ऊर्जावान महसूस करेंगे। अपने कामों पर भी ध्यान दे पाएंगे। तरक्की का नया रास्ता बनाने में परिस्थितियों की मदद मिलेगी।
नेगेटिव- किसी संबंधी अथवा मित्र की रूपए-पैसे संबंधी सहायता करनी पड़ सकती है। आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए किसी अनुचित कार्य का सहारा ना लें। विद्यार्थी किसी प्रोजेक्ट की विफलता मिलने पर निराश ना हो और पुनः प्रयास करें।
व्यवसाय- इस सप्ताह बिजनेस संबंधित नई जानकारियां मिलेंगी। पार्टनरशिप संबंधी कार्यों में पारदर्शिता बनाकर रखें। इस समय काम की क्वांटिटी के साथ-साथ उसकी क्वालिटी पर भी ध्यान दें। युवाओं को अपने करियर से संबंधित कोई समाचार मिलेगा।
लव- वैवाहिक संबंधों में मधुरता आएगी। घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद व स्नेह घर के वातावरण को सुखमय बनाकर रखेगा।
स्वास्थ्य- किसी भी तरह का रिस्क ना ले तथा जोखिम पूर्ण कार्यों से दूर रहें। चोट अथवा दुर्घटना होने जैसी स्थिति बन रही है।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 8
मिथुन – पॉजिटिव- इस सप्ताह नजदीकी लोगों के साथ मेल मुलाकात के अवसर बनेंगे और नए नए विषयों की जानकारी भी हासिल होगी। आप अपनी वाकपटुता द्वारा काम निकलवाने में भी सक्षम रहेंगे। कहीं फंसे हुए या उधार दिए हुए पैसे की वापसी भी संभव है।
नेगेटिव- कोई भी बड़ा निवेश करने से पहले उससे संबंधित पहलुओं पर अच्छी तरह विचार-विमर्श अवश्य करें। ध्यान रखें कि पैसा आने के साथ-साथ खर्चों की भी स्थिति बनी रहेगी। किसी नजदीकी मित्र से संबंध खराब होने की स्थिति बन रही है। सावधान रहें।
व्यवसाय- बिजनेस में बहुत मेहनत और समय देना पड़ेगा, लेकिन अभी फायदा नहीं मिल पाएगा, हालांकि अपनी व्यवहार कुशलता से नकारात्मक परिस्थितियों पर काबू पा लेंगे। इस समय पार्टनरशिप संबंधी प्रोजेक्ट मिल सकता है।
लव- काम की अधिकता की वजह से परिवार पर समय नहीं दे पाएंगे। परंतु सभी सदस्यों का आपको सहयोग रहेगा। और उचित वातावरण बना रहेगा।
स्वास्थ्य- ज्यादा तनाव लेने की वजह से हार्माेन संबंधी प्रॉब्लम आ सकती है। प्राणायाम और योगा अवश्य करें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 8
कर्क – पॉजिटिव- अनुभवी लोगों से जुड़ने से आपको फायदा हो सकता है। संपत्ति संबंधी विवाद किसी की मध्यस्थता से हल हो सकते हैं, इसलिए प्रयासरत रहें। कुछ समय प्रकृति के साथ रहने से आपको मानसिक सुकून भी मिलेगा।
नेगेटिव- इस सप्ताह किसी भी तरह की लापरवाही ना करें और ना ही कोई निर्णय जल्दबाजी में ले। इस समय ज्यादा मिलना-जुलना भी उचित नहीं है। बेहतर होगा कि अपने व्यक्तिगत कार्यों में ही व्यस्त रहें।
व्यवसाय- बिजनेस में मेहनत ज्यादा रहेगी। ये भी हो सकता है कि कोई परेशानी आने पर सिद्धांतों से समझौता करना पड़े। नौकरी में एक्स्ट्रा काम की जिम्मेदारी आप पर आ सकती है।
लव- कुछ समय पारिवारिक सदस्यों के साथ विचारों के आदान-प्रदान में भी व्यतीत करें। इससे आपसी तालमेल और सामंजस्य उचित बना रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। नियमित रूप से व्यायाम और योग पर भी ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 7
सिंह – पॉजिटिव- इस सप्ताह घर के रखरखाव व नवीनीकरण की वजह से खर्चों की अधिकता रहेगी। इनकम के रास्ते भी खुलेंगे। चिंता नहीं रहेगी। बड़े बुजुर्गों का अनुशासन घर में बना रहेगा तथा उचित मार्गदर्शन भी रहेगा।
नेगेटिव- कहीं भी वाद-विवाद जैसी स्थितियों से दूर रहें। पुलिस संबंधी कार्यवाही भी होने की आशंका है। पैतृक संबंधी अगर कोई मामला चल रहा है तो बहुत ही सावधानी से मिलने लेने की जरूरत है। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई में व्यस्त रहें।
व्यवसाय- बिजनेस के काम से लोन लेने की सोच रहे हैं तो उस पर एक बार फिर विचार कर लें। नौकरी में प्रोजेक्ट पूरा करने का दबाव हो सकता है। अधिकारियों से मदद लेना जरूरी है।
लव- आपका घर की व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करना घर के वातावरण को खुशनुमा बनाकर रखेगा। लव पार्टनर से मुलाकात का अवसर मिलेगा।
स्वास्थ्य- थकान और तनाव जैसा वातावरण रहेगा। योगा और मेडिटेशन इसका उचित उपाय है।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6
कन्या – पॉजिटिव- घर के अनुभवी लोगों के मार्गदर्शन और प्रयासों से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी। आलस छोड़कर पूरी ऊर्जा व आत्मविश्वास से अपने कार्यों को करते जाएं। सफलता सुनिश्चित है। आपके व्यक्तिगत कार्य भी काफी हद तक संपन्न हो जाएंगे।
नेगेटिव- कुछ तनावपूर्ण परिस्थितियां भी बन सकती है। लेकिन गुस्से की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से समस्या का हल निकालने का प्रयास करें। रूपए-पैसे संबंधी मामले की वजह से किसी निकट संबंधी के साथ कहासुनी होने की आशंका है।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में अपनी उपस्थिति और मेहनत दोनों को ही बढ़ाना होगा। क्योंकि कुछ चुनौतियां आ सकती हैं। शेयर्स और तेजी मंदी से जुड़े लोग सावधान रहें। ऑफिस में गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी।
लव- वैवाहिक संबंधों में दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें। तथा आपसी मतभेदों का असर पारिवारिक व्यवस्था पर ना पड़ने दें।
स्वास्थ्य- पिछले कुछ समय से चल रही शारीरिक समस्या बढ़ेगी। अपने खान-पान और दिनचर्या को एकदम व्यवस्थित रखें।
भाग्यशाली रंग- गहरा पीला, भाग्यशाली अंक- 9
तुला – पॉजिटिव- कोई पैतृक संपत्ति संबंधी मामला चल रहा है तो इस सप्ताह उसका समाधान मिलेगा। जिसकी वजह से मानसिक सुकून रहेगा। किसी धार्मिक व्यक्ति से मुलाकात आपको निजी फैसले लेने में मदद मिलेगी।
नेगेटिव- पारिवारिक गतिविधियों में अपना योगदान रखें। इस समय बच्चों की गतिविधियों और संगति पर भी पैनी नजर रखना जरूरी है। आपकी कोई खास वस्तु गुम हो जाने से चिंता रहेगी इसलिए उचित संभाल रखना जरूरी है।
व्यवसाय- व्यवसाय के विस्तार संबंधी योजनाएं बनेगी और काफी हद तक सफलता हासिल होगी, लेकिन अपने काम को किसी से शेयर ना करें। शेयर्स और स्टॉक मार्केट में बहुत ही सावधानी से पैसा निवेश करें।
लव- घर-परिवार में सुखद माहौल रहेगा। किसी प्रिय मित्र से मुलाकात पुरानी बीती बातों को और अधिक मधुर बनाएगी।
स्वास्थ्य- शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण रखना बहुत जरूरी है। कुछ समय प्रकृति के साथ भी जरूर लगाएं।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 2
वृश्चिक – पॉजिटिव- अपने व्यक्तिगत कार्य बिना किसी की सहायता के स्वयं ही निपटाने की कोशिश करें। इससे बेहतर परिणाम हासिल होंगे। कुछ समय से चल रही पारिवारिक परेशानियां भी आपकी सकारात्मक और संतुलित सोच की वजह से काफी हद तक सुलझ जाएंगी।
नेगेटिव- छोटी-छोटी बातों पर मन परेशान रहेगा। आत्म मनन करें तो लगेगा कि समस्याएं इतनी बड़ी नहीं है। अपरिचित लोगों पर भरोसा ना करें। किसी भी निर्णय लेने में दिक्कत आए तो घर के वरिष्ठ सदस्यों की सलाह लेना आपके लिए हितकर रहेगा।
व्यवसाय- बिजनेस में ज्यादा काम होने से व्यस्तता रहेगी। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट से जुड़े बिजनेस में फायदेमंद स्थितियां बन रही हैं। सरकारी नौकरीपेशा लोगों को किसी खास काम के लिए जाना पड़ सकता है।
लव- पारिवारिक माहौल सुखद और व्यवस्थित रहेगा। किसी विपरीत लिंगी मित्र से मुलाकात होने से मन प्रफुल्लित रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य संबंधी कोई भी समस्या चल रही है, तो लापरवाही बिल्कुल ना करें। और तुरंत इलाज ले। वर्तमान मौसम से अपना बचाव रखना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6
धनु – पॉजिटिव- परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने से घर की व्यवस्था उचित बनी रहेगी। वर्तमान सुरक्षा को अपनाते हुए अपने संपर्कों को और अधिक मजबूत बनाएं। किसी सामाजिक गतिविधि में आपका योगदान आपकी पहचान और मान-सम्मान बढ़ाएगा।
नेगेटिव- समय अनुसार अपनी लाइफ स्टाइल में भी बदलाव लाना जरूरी है। कभी-कभी सुस्ती और आलस होने की वजह से आप उपलब्धि खो सकते हैं। अपनी इन कमियों पर ध्यान दें। इस समय कोई भी यात्रा नुकसानदेह रहेगा।
व्यवसाय- व्यवसाय में मार्केटिंग संबंधी कामों में फायदेमंद स्थिति रही है। कार्यक्षेत्र पर कर्मचारियों और स्टाफ की गतिविधियां नजरअंदाज ना करें और न ही किसी बाहरी इंसान का दखल अपने बिजनेस पर होने दे। ऑफिशियल गतिविधियां व्यवस्थित रहेंगी।
लव- विवाहित तथा प्रेम संबंध दोनों मे इमोशनल लगाव रखना भी जरूरी है। दूसरों की बातों में ना आएं।
स्वास्थ्य- वर्तमान वातावरण की वजह से लापरवाही करना उचित नहीं है। महिलाएं विशेष रूप से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6
मकर – पॉजिटिव- व्यस्तता पूर्ण सप्ताह बीतेगा। आप अपने आत्मविश्वास व मनोबल के सहारे किसी विशेष लक्ष्य को प्राप्त करने में भी सक्षम रहेंगे। घर के बुजुर्गों का स्नेह और आशीर्वाद परिवार पर रहेगा। प्रॉपर्टी संबंधी समस्या सुलझेगी।
नेगेटिव- दूसरों की वजह से किसी तरह की हानि होने की स्थिति बन रही है। कोई भी निर्णय लेते समय प्रैक्टिकल होना जरूरी है। कुछ समय बच्चों के साथ भी व्यतीत करना उनके मनोबल को बढ़ाएगा।
व्यवसाय- बिजनेस में सुधार होगा। अपनी कार्य प्रणाली को और बेहतर बनाएं। नया एग्रीमेंट हो सकता है, लेकिन उसकी शर्तों पर पूरा अध्ययन कर ले। युवा वर्ग अपने करियर को लेकर कोई खुशखबरी हासिल करेंगे।
लव- पारिवारिक व्यवस्था में बाहरी लोगों का हस्तक्षेप ना होने दें। अपने व्यवहार को संयमित तथा सकारात्मक बनाकर रखें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु योग और व्यायाम पर विशेष रूप से ध्यान देना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 4
कुंभ – पॉजिटिव- इस सप्ताह कई प्रकार की गतिविधियों में व्यस्तता रहेगी और पहचान भी बढ़ेगी। घर की साफ-सफाई तथा सुधार संबंधी कार्यों में भी आपका योगदान रहेगा। परिजनों के साथ मिल बैठकर मनोरंजक वार्तालाप होगा।
नेगेटिव- अनुभव की कमी से कुछ कार्य अधूरे रह सकते हैं। बेहतर होगा कि पहले उचित जानकारी हासिल करें। सरकारी कार्य संबंधी कोई भी निर्णय जल्दबाजी में ना लें। तनाव लेने की बजाए समस्याओं का हल निकालने की कोशिश करें।
व्यवसाय- बिजनेस बढ़ाने की योजनाओं पर अमल करना उचित नहीं है। नई तकनीक का इस्तेमाल करने संबंधी कार्य प्रणाली पर विचार विमर्श होगा। ऑफिस में कागजात संभालकर रखें।
लव- वैवाहिक संबंधों में उचित सामंजस्य बना रहेगा। पारिवारिक वातावरण सुखद बना रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही रखना आपको बीमार कर सकता है। थोड़ी सी सावधानी और संयम आपको स्वस्थ रखेगा।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 1
मीन – पॉजिटिव- व्यस्तता के बावजूद रिश्तेदारों तथा मित्रों के लिए समय निकालना संबंधों को और अधिक मजबूत करेगा। और साथ ही आपके व्यक्तिगत कार्य भी सुचारू रूप से चलते रहेंगे। धार्मिक तथा आध्यात्मिक क्षेत्र में भी आपकी आस्था बढ़ेगी।
नेगेटिव- अपने कार्य स्वयं ही पूरा करने का प्रयास करें, दूसरों से सहायता की उम्मीद ना ही रखे तो उचित है। कोई भी कार्य करने से पहले उसके सभी पहलुओं पर सोच-विचार करना जरूरी है। अपनी योजनाएं किसी के समक्ष जाहिर ना करें।
व्यवसाय- व्यवसाय की स्थिति अभी कुछ मध्यम ही रहेगी, लेकिन धैर्य रखने का समय है। अपनी कार्यप्रणाली में भी इस समय बदलाव लाने की जरूरत है। नौकरीपेशा लोग अपनी योग्यता के मुताबिक अच्छे नतीजे हासिल करेंगे।
लव- पारिवारिक वातावरण सुखद बना रहेगा। युवा वर्ग अपने प्रेम संबंधों के प्रति सजग और ईमानदार रहेंगे।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। वर्तमान वातावरण के प्रतिकूल प्रभाव से अपना बचाव अवश्य रखें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 3