मानेसर – कूड़ा न उठाए जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
July 29, 2023
WFI चुनाव नामांकन का आज आखिरी दिन:अध्यक्ष पद के लिए किसी ने नहीं भरा; बृजभूषण आज करेंगे उम्मीदवारों का ऐलान
July 31, 2023

करनाल में ओवरस्पीड कार ने बाइक को टक्कर मारी:अधेड़ की मौत; लोगों ने आरोपी को पकड़कर छित्तर-परेड कर पुलिस को सौंपा

हरियाणा में करनाल जिले में नीलोखेड़ी नेशनल हाईवे पर कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई है। आरोपी कार चालक ने मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उसे दबोच कर छित्तर परेड की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

पंजाब के जिला मोहाली के डेरा बस्ती तहसील के गांव बेहड़ा का रहने वाला शेर सिंह ड्राइवर था। सुबह वह अपनी प्लेटिना बाइक पर UP के जिला रामपुर जा रहा था कि नेशनल हाईवे नीलोखेड़ी के पास एक सफेद रंग की कार ने पीछे से उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक समेत शेर सिंह सड़क पर जा गिरा।

सड़क पर सिर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो चुका था। राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आरोपी कार चालक को राहगीरों ने पकड़ा
हादसे के बाद आरोपी कार चालक ने मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन राहगीरों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक के बेटे अमनदीप ने बताया कि आरोपी कार चालक हरजोत सिंह अमृतसर का रहने वाला है।

बुटाना थाना के SI गुरबचन सिंह ने बताया कि GT रोड पर कार की टक्कर से बाइक चालक शेर सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस मामले की जांच रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES