कंगना रनोट ने एक बार फिर करण जौहर पर निशाना साधा है। इस बार कंगना ने करण जौहर से जुड़ी एक रील वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। साथ ही उन्होंने एक नोट भी शेयर किया है। दरअसल, जो वीडियो कंगना ने शेयर किया है उसमें करण जौहर कह रहे हैं कि वो किसी भी फ्लॉप फिल्म को PR के जरिए हिट बना सकते हैं।
इस पर कंगना ने नोट शेयर कर कहा है कि कामयाबी खरीदी नहीं जाती, कमाई जाती है।
आप लोगों के लिए मेहनत और टैलेंट दूसरे नंबर पर है : कंगना
नोट में कंगना ने लिखा है- अगर आप ये मानते हैं कि आप अपने पैसों के बल पर सक्सेस खरीद सकते हैं तो उन लोगों को क्या कहना चाहेंगे जो कामयाब होने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। ऐसा लोग जो वाकई में कामयाबी और शोहरत के काबिल हैं, जिन्होंने अपने दम पर अपना नाम बनाया है, लेकिन वो आप जैसे पैसे वाले लोगों की आंखों में हमेशा दूसरे नंबर पर ही होते हैं। आपके लिए पैसे देकर खरीदी गई कामयाबी का महत्व अपने टैलेंट के दम पर कमाई गई कामयाबी से कहीं ज्यादा है और हमेशा रहेगा।
पैसों से एवरेज काम को जीनियस दिखा देना क्राइम है: कंगना
कंगना ने आगे लिखा- हमें आर्ट और क्राफ्ट की कद्र करनी चाहिए और एक-दूसरे के आर्ट को सपोर्ट करना चाहिए। तभी हम इस इंडस्ट्री में आगे बढ़ सकते हैं। एवरेज होने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन पैसे से किसी के एवरेज टैलेंट को सबसे खास और लाजवाब होने का झूठा फेम दिलाना, उसे जीनियस कहना ये क्राइम है।
कंगना बोलीं- डूबता हुआ जहाज है हिंदी फिल्म इंडस्ट्री
कंगना ने आगे ये भी लिखा कि कोई खराब काम करना भी इतना बुरा नहीं है जितना बुरा है खराब काम को लोगों को अच्छा बनाकर दिखाना। उन्होंने कहा- हिंदी फिल्म इंडस्ट्री एक डूबता हुआ जहाज है। इसलिए जरूरी है कि हम अपने अंदर झांक कर देखें कि हमारे जहाज में कहां छेद है, जिस वजह से ये डूब रहा है।
मुझे अब भी उम्मीद है कि चीजें बेहतर हो सकती हैं, किसी भी सही काम को करने के लिए कभी भी बहुत देर नहीं होती।
रणवीर सिंह को भी दी करण जौहर से दूर रहने की सलाह
करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की रिलीज के बाद कंगना ने रणवीर सिंह पर भी निशाना साधा था। उन्होंने रणवीर को भारतीय संस्कृति को न बिगाड़ने की सलाह दी थी। उन्होंने रणवीर सिंह को टैग कर कहा था कि उन्हें करण जौहर से दूरी बनानी चाहिए और इस तरीके के कपड़े नहीं पहनने चाहिए।