ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर ऐशेज सीरीज के 5वें टेस्ट की पहली पारी में 12 रनों की बढ़त हासिल की है।
शुक्रवार को मुकाबले के दूसरे दिन कंगारू टीम अपनी पहली पारी में 295 रनों पर ऑलआउट हो गई। स्टीव स्मिथ ने 71 रनों की पारी खेली, जबकि ओपनर उस्मान ख्वाजा 47 रन पर आउट हुए। निचले क्रम पर कप्तान पैट कमिंस ने 36 और टॉड मर्फी ने 34 रन का योगदान दिया।
लंदन के द ओवल की पिच पर इंग्लिश पेसर्स का जलवा रहा। यहां 10 में से 8 विकेट पेसर्स ने चटकाए। दो विकेट कप्तान जो रूट को मिले।
इससे पहले, इंग्लैंड पहली पारी में 283 रनों पर ऑलआउट हुई। आगे पढ़िए दूसरे दिन की मैच रिपोर्ट…
स्टीव स्मिथ 71 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने 38वां टेस्ट अर्धशतक जमाया।
वोक्स ने झटके तीन विकेट, ब्रॉड-वुड को 2-2 सफलताएं गेंदबाजी में इंग्लिश टीम की ओर से क्रिस वोक्स ने तीन विकेट झटके। स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड 2-2 विकेट मिले। साथ ही जेम्स एंडरसन को एक विकेट मिला। 2 विकेट कप्तान रूट ने लिए।
मार्क वुड ने दो विकेट हासिल किए। उन्होंने लाबुक्षेन और स्टार्क को पवेलियन भेजा।
61/1 से खेलने उतरी थी कंगारू टीम ऑस्ट्रेलिया ने दिन के खेल की शुरुआत 61/1 के स्कोर से की। लंच तक टीम का स्कोर 115/2 हो गया और दूसरा सेशन समाप्त होते-होते टीम ने 186 रन पर 7 विकेट गंवा दिए। लंच पर नाबाद लौटे ओपनर उस्मान ख्वाजा 47 रन पर आउट हो गए, जबकि मार्नस लाबुक्षेन 9 रन के निजी स्कोर पर मार्क वुड का शिकार बने।
कमिंस-मर्फी की साझेदारी ने दिलाई बढ़त
एक समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में अंग्रेजों के स्कोर से पहले ही ऑलआउट हो जाएगी, लेकिन नंबर-9 पर खेलने उतरे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉड मर्फी के साथ नौवें विकेट के लिए 68 बॉल पर 49 रन जोड़े।
कप्तान पैट कमिंस ने 36 बन बनाए। उन्होंने टॉड मर्फी के साथ नौवे विकेट के लिए 49 रनों की पार्टनरशिप की।
पहले दिन का खेल..
मुकाबले के पहले दिन इंग्लैंड की पहली पारी 283 रन पर सिमट गई। हैरी ब्रूक ने अर्धशतक जमाया। बेन डकेट ने 41 रन, जैक क्रॉले 22 रन और जो रूट ने 5 रन बनाए। मोईन अली ने 34 रन बनाए और हैरी ब्रूक के साथ 111 रन की साझेदारी की। कप्तान बेन स्टोक्स 3 रन ही बना सके। दूसरे छोर पर हैरी ब्रूक डटे रहे और 85 रन की पारी खेली। जाॅनी बेयरस्टो 4 रन ही बना सके। बाॅलिंग ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने 36 रन स्कोर किए। मार्क वुड ने 28 रन बनाए। वुड और वोक्स के बीच 49 रन की पार्टनरशिप हुई। स्टुअर्ट ब्राॅड 7 रन बना कर आउट हुए। जेम्स एंडरसन 0 रन बना कर नाबाद रहे।
ब्रूक ने टेस्ट में 7वां अर्धशतक जमाया।
स्टार्क ने लिए 4 विकेट
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पेसर मिचेल स्चार्क ने 4 विकेट झटके। स्टार्क ने स्टोक्स, ब्रूक, ब्राॅड और वोक्स को चलता किया। जोश हेजलवुड और स्पिनर टाॅड मर्फी ने 2 विकेट लिए। वही, पैट कमिंस और मिशेल मार्श ने एक-एक सफलता मिली।
ओपनर के बीच 62 रन की साझेदारी
क्रॉले और डकेट के बीच पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद 11 रन बनाने में इंग्लैंड ने तीन विकेट गंवा दिए। डकेट को मिचेल मार्श ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। इसके बाद क्रॉले भी 37 गेंदों में तीन चौके की मदद से 22 रन बनाकर आउट हो गए। जो रूट को हेजलवुड ने क्लीन बोल्ड किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंग्लैंड: जैक क्रॉले, बेन डकेट, मोईन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, टॉड मर्फी।
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें…
वनडे वर्ल्ड कप में वापसी पर बेन स्टोक्स का बयान:बोले-रिटारमेंट से वापसी की नहीं सोच रहा; एशेज के बाद लेंगे ब्रेक
इंग्लैंड के ऑल राउंडर बेन स्टोक्स वनडे से अपने रिटायरमेंट को वापस नहीं लेंगे। इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान स्टोक्स ने खुद ही इस बात की पुष्टि एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट से पहले प्रेस कांफ्रेंस में की है। इसके साथ ही उनके भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर विराम लग गया है।