पहले दिन ₹8-10 करोड़ कमा सकती है रॉकी और रानी..:₹35-40 करोड़ रह सकता है फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन; ₹178 करोड़ में बनी है फिल्म
July 27, 2023
रोहित बोले- विराट को ज्यादा बताने की जरूरत नहीं पड़ती:बुमराह रिकवरी कर रहे, वर्ल्ड कप से पहले जितने ज्यादा मैच खेलें, उतना अच्छा
July 27, 2023

भारत-वेस्टइंडीज पहला वनडे आज:विंडीज को लगातार 13वीं ODI सीरीज हराने का मौका; जानिए पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में भारतीय टाइमिंग के अनुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होगा।

भारतीय टीम के पास लगातार 13वीं बार वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने का मौका होगा। आखिरी बार वेस्टइंडीज की टीम 2006 में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीत सकी थी। इस सीरीज के बाद टीम ने 6 बार अपने घर और 6 बार भारत में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाई है।

इस खबर में हम दोनों टीमों के प्रदर्शन, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन और पॉसिबल प्लेइंग इलेवन के बारे में जानेंगे…

सबसे पहले जानते हैं आज के मैच में कौन से रिकॉर्ड बन सकते हैं?

  • विराट कोहली 13 हजार रन बनाने से 102 रन दूर हैं। उनके नाम 274 वनडे में 57.32 की औसत से 12,898 रन हैं। इनमें उन्होंने 46 सेंचुरी और 65 फिफ्टी लगाई हैं।
  • रोहित शर्मा 10 हजार रन बनाने से 175 रन दूर हैं। उनके नाम 243 वनडे में 48.63 की औसत से 9825 रन हैं। इनमें उन्होंने 30 शतक और 48 फिफ्टी लगाई हैं।

हेड-टु-हेड में भारत आगे
दोनों टीमों के ओवरऑल वनडे क्रिकेट रिकॉर्ड देखें तो भारत हावी है। दोनों टीमों के बीच कुल 139 वनडे मुकाबले खेले गए। इनमें से भारत 70 मैच जीता और वेस्टइंडीज ने 63 मैच अपने नाम किए। 4 मुकाबले बेनतीजा रहे, जबकि दो मैच टाई भी रहे।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आखिरी वनडे मुकाबला 17 जुलाई 2022 को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया था। इसे भारत ने 103 रन से जीता था। वेस्टइंडीज में दोनों टीमों के बीच कुल 42 वनडे खेले गए। इनमें से भारत ने 19 और विंडीज ने 20 मैच जीते, जबकि 3 मुकाबले बेनतीजा रहे।

शुभमन गिल इस साल भारत के टॉप स्कोरर
साल 2023 में वनडे क्रिकेट में भारत के लिए शुभमन गिल टॉप स्कोरर रहे हैं। गिल ने 9 मैच में 3 शतक लगाए और 624 रन बनाए। उनके बाद विराट कोहली का नंबर आता है। उन्होंने 2023 में 427 रन बनाए हैं।

टी-20 क्रिकेट के स्टार सूर्यकुमार यादव वनडे में कमाल नहीं दिखा सके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच में वे लगातार तीन बार 0 पर आउट हुए, इसके बावजूद उन्हें वनडे टीम में चुना गया। ऐसे में उनके पास खुद को नंबर 4 पर साबित करने का शानदार मौका है।

विकेटकीपिंग में केएल राहुल और ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। इस रोल के लिए ईशान किशन भी दावेदार हैं।

शाई होप पर वेस्टइंडीज की जिम्मेदारी
निकोलस पूरन के बाद वेस्टइंडीज ने शाई होप को वनडे टीम की कमान दी है। शाई होप की कप्तानी में टीम वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर में हार पहली बार वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी। हालांकि, भारत के खिलाफ सीरीज टीम के लिए इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में वापसी करने का शानदार मौका हो सकता है।

साल 2023 में वेस्टइंडीज से ब्रैंडन किंग ने वनडे में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 11 मैच में 538 रन बनाए हैं, किंग ने 2 शतक भी लगाए। गेंदबाजी में अलजारी जोसेफ ने इस साल सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए हैं। वनडे टीम में शिमरोन हेटमायर की वापसी हो रही है। उन पर भी नजरें रहेंगी।

बारिश की 25% आशंका
बारबाडोस में दोपहर के दौरान बारिश की 25% आशंका है। हालांकि, ज्यादातर समय धूप खिली रहने का अनुमान है। तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है।

पिच रिपोर्ट
बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर पहली पारी में औसत 216 रन बनते हैं। टॉस का ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। यहां हुए 45 मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 19 मुकाबले जीते हैं। वहीं, बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 25 मैचों में जीत हासिल की है। एक मैच बेनतीजा रहा।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन…
भारत –
 रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल/ कुलदीप यादव और उमरान मलिक/जयदेव उनादकट।

वेस्टइंडीज – ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, केसी कार्टी, एलीक एथनााज, रोवमन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड/डोमिनिक ड्रेक्स, अल्जारी जोसेफ, ओशेन थॉमस और यानिक कारिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES