हरियाणा के पानीपत जिले में अपनी परिवर्तन यात्रा के दौरान इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने बुधवार को BJP के 4 पार्षदों को बड़ा झटका दिया था। उन्होंने भाजपा के 4 जिला पार्षदों को पार्टी का पटका पहनाया था। मामले में 24 घंटे बाद ही बड़ा मोड़ सामने आया है। चारों पार्षदों ने पार्टी जॉइन करने का खंडन करते हुए पत्रकार वार्ता 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है।
फोन पर बातचीत करते हुए जिला पार्षद पति संदीप देशवाल ने कहा कि उनके साथ धोखा हुआ है। उन्हें कार्यक्रम में एक पार्षद साथी ने वैसे ही शामिल होने के लिए बुलाया था, लेकिन वहां अभय चौटाला ने उन्हें पटका पहना दिया। इसके बाद उनके पार्टी जॉइन करने का मैसेज वायरल कर दिया गया। संदीप ने कहा कि यह उनके साथ धोखा हुआ है। इसी बारे में वे पत्रकार वार्ता कर खुलासा करेंगे।
पार्टी ज्वाइन करवाने के बाद सभी पार्षदों के साथ खड़े अभय सिंह चौटाला।
इन 4 को करवाया था जॉइन
भाजपा के 4 जिला पार्षदों आकाश कुमार, रणदीप सिंह, संदीप कुमार और महाबीर प्रसाद समेत भाजपा के किसान सेल के मीडिया प्रभारी विक्की जागलान को बुधवार को ही पार्टी जॉइन कराई गई थी। अभय चौटाला ने कहा था कि नेता तो हर रोज किसी न किसी पार्टी में शामिल होते हैं, लेकिन सही मायने में भविष्य के नेता यह पढ़े लिखे पार्षद हैं।
जो खासियत एक नेता में होनी चाहिए, वह सभी इनमें हैं। इनेलो पार्टी का यह निर्णय है कि अपने वाले विधानसभा चुनाव में 50 प्रतिशत टिकट युवाओं को देंगे, जिनकी उम्र 40 साल से कम होगी। उसमें भी प्राथमिकता उनको दी जाएगी, जो सामाजिक रूप से बड़ी पहचान रखते हैं और सच को सच और झूठ को झूठ बोलने और लोगों के साथ निष्पक्ष होकर न्याय करने की क्षमता रखते हैं।