रणवीर सिंह आलिया भट्ट स्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का नया प्रोमो रिलीज हुआ। इस फिल्म में रणवीर रॉकी रंधावा नाम के पंजाबी लड़के का किरदार निभा रहे हैं। नए प्रोमो वीडियो में रणवीर शर्टलेस लुक में दिख रहे हैं। प्रोमो वीडियो में रणवीर के जिम वर्कआउट की झलक भी दिख रही है। वो अपने सिक्स-पैक एब्स और डिजाइनर वार्डरोब फ्लॉन्ट कर रहे हैं।
रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर किया प्रोमो
सोमवार को रणवीर सिंह ने अपनी फिल्म का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- रॉकी रंधावा की तरफ से मंडे मोटिवेशन! इस वीडियो पर रणवीर के फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं। दीपिका पादुकोण ने भी वीडियो पर कमेंट किया है।
वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- पंजाबी म्यूजिक ऑन फायर! वहीं एक यूजर ने लिखा- मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि आज मुझे ऐसा कुछ देखने को मिलेगा! एक यूजर ने लिखा- आग! और एक यूजर ने लिखा- मुझे जिस मोटिवेशन की जरूरत थी, वो मिल गई!
रणवीर के वार्डरोब में डिजाइनर कपड़ों से लेकर फुटवियर तक सब कुछ
प्रोमो की शुरुआत में रणवीर एक पंजाबी गाने की घुन के साथ बिस्तर से उठ रहे हैं। इसके बाद वीडियो में रणवीर की परफेक्ट टोंड बॉडी और मसल्स के कई शॉट्स दिखाए गए हैं। इसके बाद वीडियो में रणवीर मिरर के सामने खड़े होकर अलग-अलग पोज देते हैं और फिर शॉवर लेने जाते हैं।
इस दौरान वो अपना वार्डरोब खोलकर अपने डिजाइनर कपड़ों का कलेक्शन भी दिखाते हैं। इसमें कपड़ों के अलावा फूटवियर और सनग्लासेस भी दिख रहे हैं।
फिल्म में है पंजाबी लड़के-बंगाली लड़की की लव स्टोरी
फिल्म में रॉकी रंधावा मस्ती में रहने वाले पंजाबी बैकग्राउंड से आते हैं जबकि रानी पढ़ी-लिखी और इंटेलेक्चुअल बंगाली बैकग्राउंड से हैं। ट्रेलर में दोनों के बीच हो रही बातचीत के जरिए कुछ मजेदार डायलॉग भी सुनने को मिलते हैं। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती हैं और इन्हें प्यार हो जाता है लेकिन इनका प्यार शादी में नहीं बदल पाता क्योंकि दोनों की फैमिली शादी के लिए राजी नहीं होती है।
तीन महीने के लिए फैमिली स्वैप करते हैं रॉकी-रानी
इस परेशानी को हल करने के लिए रॉकी और रानी ये फैसला लेते हैं कि वो तीन महीने के लिए अपने परिवार को छोड़कर एक-दूसरे की फैमिली के साथ रहेंगे। इस दौरान वो एक-दूसरे की फैमिली को इंप्रेस करने की पूरी कोशिश करते हैं। लेकिन, इस दौरान उन्हें इस बात का एहसास होता है कि उनकी परवरिश और लाइफस्टाइल में काफी अंतर है और इस रिश्ते को निभाना आसान नहीं होगा।