महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर (औरंगाबाद) जिले में सेल्फी के चक्कर में एक युवक 2000 फिट गहरी खाई में गिर गया। यह हादसा तब हुआ, जब वह अजंता गुफाओं के सामने व्यू प्वाइंट पहुंचा था। जहां उसका पैर फिसल गया।
यह घटना रविवार (24 जुलाई) दोपहर की है। घटना के बाद पुलिस और पुरातत्व विभाग के कर्मियों ने युवक की जान बचाई। खाई में गिरे युवक की पहचान गोपाल पुंडलिक चव्हाण के रूप में हुई है जो सोयगांव का रहने वाला है।
हादसे से जुड़ी दो तस्वीर…
गहरी खाई में गिर जाने के बाद रस्सी से युवक का रेस्क्यू किया गया
सप्तकुंड झरने के पास युवक का पैर फिसलने से यह हादसा हुआ।
सप्त कुंड झरने से फिसला पैर
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक जलगांव जिले से अपने चार दोस्तों के साथ गुफाएं देखने आया था। सुबह अजंता की गुफाएं देखने के बाद वह एक दोस्त के साथ सेल्फी लेने के लिए सप्त कुंड झरने के ऊपर गया।
इस बार सेल्फी लेने के चक्कर में वह दो हजार फीट गहरे सप्त कुंड में गिर गया। चूँकि वह तैर सकता था, इसलिए वह किसी तरह एक किनारे को पकड़ने में कामयाब रहा और पत्थर को पकड़कर अपनी जान बचाई।
खाई में गिरने के बाद स्थानीय लोगो ने रेस्क्यू टीम को घटना की जानकारी दी। टीम ने रस्सी के सहारे युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
यह खबर भी पढ़ें…
पालघर में एक शख्स नदी में बहा, कोल्हा नदी को पार कर रहा था
महाराष्ट्र के पुणे मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर आडोशी गांव के पास मुंबई लाइन पर चट्टान खिसकने की घटना की वजह से मलबा जमा हो गया, जिसे डंपर और JCB की मदद से हटाया गया।
राज्य के पालघर में एक 48 साल का शख्स नदी में बह गया। हादसा रविवार शाम 6:30 बजे हुआ, जब यह शख्स सांबा जिले में कोल्हा नदी को पार कर रहा था।