श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है। सिंहालेसे स्पोर्ट्स क्लब में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी।
श्रीलंका टीम पहली पारी में महज 166 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 36 रन तक ही टीम ने 4 विकेट गंवा दिए। श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा धनंजय डी सिल्वा 57 रन बनाए। दिनेश चांदीमल 34, रमेश मेंडीस 27 और दिमुथ करुणारत्ने ने 17 रन की पारी खेली।
पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद ने 4 और नसीम शाह ने 3 विकेट लिए। एक विकेट शाहीन शाह अफरीदी को मिला, जबकि 2 बैटर्स रन आउट हुए।
नसीम शाह पाकिस्तान से 3 विकेट ले चुके हैं।
टॉप ऑर्डर फ्लॉप
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका टीम ने तीसरे ओवर में ही निशान मदुश्का का विकेट गंवा दिया। मदुश्का ने 4 रन बनाए। 7वें ओवर में कुसल मेंडिस 6 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद एंजलो मैथ्यूज 9 और दिमुथ करुणारत्ने 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
धनंजय की फिफ्टी, चांदीमल के साथ पारी संभाली
शुरुआती झटकों के बाद धनंजय डी सिल्वा ने श्रीलंका की पारी संभाली। उन्होंने दिनेश चांदीमल के साथ 85 रन की पार्टनरशिप की। टीम ने 121 रन ही बनाए थे कि चांदीमल 34 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद सदीरा समरविक्रमा खाता खोले बगैर ही पवेलियन लौट गए।
डी सिल्वा भी ज्यादा देर नहीं टिके 57 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद प्रबाथ जयसूर्या भी 39वें ओवर में रन आउट हो गए। प्रबाथ ने एक रन बनाया।
धनंजय डी सिल्वा ने श्रीलंका से सबसे ज्यादा 57 रन बनाए।
पाकिस्तान ने पहला टेस्ट जीता
पाकिस्तान ने श्रीलंका को सीरीज के पहले टेस्ट में 4 विकेट से हराया था। पहला टेस्ट गॉल में खेला गया। मैच के चौथे दिन श्रीलंका दूसरी पारी में 279 रन पर ऑल आउट हो गई और पाकिस्तान को 131 टारगेट दिया। पाकिस्तान ने पांचवें दिन 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले सउद शकील प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11…
श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), निशान मदुश्का, कुसल मेंडिस, एंजलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), रमेश मेंडीस, प्रबाथ जयसूर्या, असिथा फर्नांडो और दिलशान मधुशंका।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद, सउद शकील, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), आगा सलमान, नौमान अली, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और अबरार अहमद।