Sawan 2023: ये हैं भगवान शिव की पांच प्रसिद्ध गुफाएं, सावन में बनाएं दर्शन करने का प्लान
July 20, 2023
रेवाड़ी में टेंपो ने युवक को कुचला:खेत से घर लौटते समय एक्सीडेंट; पीछे-पीछे आ रहा था ताऊ का लड़का, आरोपी ड्राइवर फरार हुआ
July 21, 2023

IRCTC Goa Tour Package: दशहरे की छुट्टियों में बना सकते हैं गोवा का प्लान, मिल रहा है बेहद सस्ता पैकेज

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। IRCTC Goa Tour Package: गोवा एक ऐसी जगह है जहां आप साल में कभी भी जाने का प्लान बना सकते हैं, लेकिन अक्टूबर से फरवरी का महीना यहां घूमने के लिए बेस्ट माना जाता है क्योंकि उस दौरान यहां का मौसम घूमने-फिरने के अनुकूल होता है और साथ ही एक के बाद एक फेस्टिवल्स के चलते यहां एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है, तो अगर आप भी अक्टूबर में दशहरे की छुट्टियों में कहीं घूमने की सोच रहे हैं, तो गोवा घूम आएं। जिसके लिए आईआरसीटीसी लेकर आया है शानदार पैकेज। जान लें पैकेज की पूरी डिटेल्स।

https://imasdk.googleapis.com/js/core/bridge3.581.0_en.html#goog_1385426508Close Player

पैकेज का नाम- GOA DELIGHT EX VISHAKHAPATNAM

पैकेज की अवधि- 4 रात और 5 दिन

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

डेस्टिनेशन कवर्ड- गोवा

कब कर सकेंगे सैर- 20 अक्टूबर 2023- 24 अक्टूबर 2023

मिलेगी यह सुविधा

1. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।

2. खाने की सुविधा मिलेगी।

3. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क

1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 39,010 रुपए चुकाने होंगे।

2. वहीं दो लोगों को 28,750 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।

3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 27,640 रुपए का शुल्क देना होगा।

4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 25,660 और बिना बेड के 25,165 रुपए देने होंगे।

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप गोवा के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES