स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र:युवाओं को किस चीज से सबसे ज्यादा दूर रहना चाहिए ?
July 20, 2023
फिल्म ‘बवाल’ को जापानी में डब कराने की मांग:जापानी लोगों की मेकर्स से अपील; फिल्म का कुछ पार्ट वर्ल्ड वॉर-2 से प्रेरित
July 20, 2023

बच्चों को रितेश जैसे बनाना चाहती हैं जेनेलिया:बोलीं- उन्होंने कमबैक के लिए मोटिवेट किया,

एक्टर रितेश देशमुख और जेनेलिया की शादी को 21 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रहीं जेनेलिया ने शादी के बाद एक्टिंग छोड़ दी। हालांकि जब उनके बच्चे रियान और राहिल बड़े होने लगे, तो रितेश ने उन्हें फिल्मों में वापसी करने के लिए मोटिवेट किया। जिसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों में वापसी की।

रितेश के कहने पर जेनेलिया ने की फिल्मों में वापसी
जूम एंटरटेनमेंट से हालिया बातचीत में, जेनेलिया ने कहा- मैं घर पर रहने और काम न करने के कारण अपने कंफर्ट जोन में आ गई थी। शुरुआत में मैंने बच्चों के लिए फिल्मों से ब्रेक ले रखा था। लेकिन बाद में उन्होंने आलस के कारण काम नहीं किया। मुझे धीरे-धीरे घर पर रहकर आराम मिलने लगा।
तब रितेश ने मुझसे कहा- ‘तुम क्या कर रही हो?’ उन्होंने मुझे याद दिलाया कि मुझे एक्टिंग करना पसंद है। मुझे ऐसा लगता है कि रितेश के बिना मैं बहुत सी चीजें नहीं कर पाती।’

जब मैं काम करती हूं, रितेश हाउस मैन बन जाते हैं- जेनेलिया
जेनेलिया ने अपन पति को बेहतरीन और सिक्योर इंसान बताया। उन्होंने कहा- ‘एक पुरुष की वैल्यू तब देखी जाती है, जब वह बेहद सिक्योर होता है। जब एक महिला की सफलता उसे परेशान नहीं करती है। मैं वाकई रितेश को पाकर खुद को लकी मानती हूं। जेनेलिया ने बताया कि जब वह काम करती हैं, तब रितेश हाउस मैन बन जाते हैं और इसे लेकर उन्होंने कभी भी कोई हंगामा नहीं किया।

उनके लाइफ में साथ होने से बहुत बैलेंस रहता है- जेनेलिया
जेनेलिया ने कहा कि वो चाहती हैं कि उनके बच्चे बिल्कुल अपने पिता जैसे बनें। वो बहुत कॉन्फिडेंट हैं। वो बहुत सी चीजें करते हैं। वो सिर्फ एक अच्छे एक्टर ही नहीं, बल्कि अच्छे आर्किटेक्ट, अच्छे प्रोड्यूसर और एक अच्छे इंटरप्रेन्योर।’
उन्होंने कहा- ‘उनके पास ढेरों जिम्मेदारियां हैं, इसके बावजूद वो एक बेहतरीन पिता हैं। वो बच्चों के साथ वक्त बिताते हैं। वो ऐसे पिता नहीं हैं, जो बच्चों के सोने के बाद घर आएं। जिंदगी में उनके जैसा इंसान होंने से लाइफ में बहुत बैलेंस रहता है।’

शादी से पहले 9 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे रितेश-जेनेलिया
रितेश-जेनेलिया 3 फरवरी, 2012 को शादी के बंधन में बधें। इससे पहले दोनों ने 9 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। मस्ती और तुझे मेरी कसम जैसी फिल्मों में साथ काम करने के बाद, उन्होंने हाल ही में रितेश के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म में वेद में एक बार फिर साथ काम किया। इस फिल्म में दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया। वहीं यह फिल्म ब्लॉकबस्टर भी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES