सोनिया और राहुल की चार्टर्ड फ्लाइट की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग के बाद आज पीएम मोदी ने सोनिया गांधी से उनकी तबीयत का हाल लिया। सोनिया ने पीएम को बताया कि उसकी सेहत ठीक है।
दरअसल, मंगलवार शाम को बेंगलुरु से दिल्ली जाते समय सोनिया-राहुल के चार्टर्ड प्लेन में ऑक्सीजन की कमी हुई थी। करीब डेढ़ घंटे भोपाल एयरपोर्ट पर रुकने के बाद दोनों रात 9.35 बजे इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुए।