रिलायंस का फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस अलग हुआ:रिलायंस का शेयर ₹2580 पर सेटल हुआ,
July 20, 2023
पीएम मोदी ने सोनिया गांधी की तबीयत का हाल लिया, भोपाल में प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद कॉल किया
July 20, 2023

अमेरिकी म्यूजियम में दिखेगा भारत का 600 साल का इतिहास:’ट्री एंड सर्पेंट’ एग्जीबिशन में शोकेज होंगी 125 से ज्यादा कलाकृतियां

अमेरिका के नामी मेट म्यूजियम में 21 जुलाई से भारतीय इतिहास पर एक एग्जीबिशन शुरू होने जा रही है। ‘ट्री एंड सर्पेंट’ नाम की एग्जीबिशन में प्रारंभिक बौद्ध काल के शुरुआती वर्षों से लेकर 600 साल तक के सफर को शोकेज किया जाएगा। इसमें ईसा से 200 वर्ष पूर्व से ईसा के 400 वर्ष बाद तक का भारतीय बौद्ध इतिहास शामिल होगा।

बुधवार (19 जुलाई) को ‘ट्री एंड सर्पेंट’ एग्जीबिशन का एक प्रिव्यू प्रोग्राम रखा गया। इसमें रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी, अमेरिकी भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू, भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी, एग्जीबिशन के क्यूरेटर जॉन गॉय और कला जगत के अन्य नामी सेलेब्रिटीज शामिल हुईं।

125 से ज्यादा कलाकृतियां एग्जीबिशन में दिखेंगी
इस मौके पर नीता अंबानी ने कहा, ‘मैं बुद्ध की धरती, भारत से आती हूं। रिलायंस इंडस्ट्रीज और मेट की पार्टनरशिप को आगे बढ़ाते हुए और ‘ट्री एंड सर्पेंट’ एग्जीबिशन को प्रस्तुत करते हुए मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है।

प्रारंभिक बौद्ध काल के 600 वर्षों की 125 से ज्यादा कलाकृतियां इस एग्जीबिशन में देखी जा सकेंगी। हमारा प्रयास है कि भारतीय संस्कृति की खूबियों को हम दुनिया तक पहुंचाएं।’

प्रिव्यू प्रोग्राम में संबोधित करते हुए, रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी।

प्रिव्यू प्रोग्राम में संबोधित करते हुए, रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी।

नीता अंबानी प्रतिष्ठित ‘द मेट’ संग्रहालय की पहली भारतीय ट्रस्टी हैं। 2019 में उन्हें मेट का ऑनररी ट्रस्टी बनाया गया था। तभी से विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अंबानी भारत की गौरवशाली कला परंपरा को दुनिया के सामने प्रस्तुत करती रहती हैं।

कल्चरल सेंटर में हर दिन पहुंच रहे 5 से 6 हजार लोग
रिलायंस ने भारतीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ की ओपनिंग की थी। इसमें हर दिन 5 से 6 हजार लोग विभिन्न कला और कलाकारों का हुनर देखने पहुंच रहे हैं। ये सेंटर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में है।

मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर।

मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर।

रिलायंस का फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस 20 जुलाई को अलग होगा
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस ‘स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट लिमिटेड’ गुरुवार (20 जुलाई) को डीमर्जर यानी अलग हो जाएगा। RIL ने फाइनेंशियल ईयर 2024 की पहली तिमाही के नतीजे से ठीक एक दिन पहले डीमर्जर की डेट तय की है। 21 जुलाई को कंपनी Q1FY24 के नतीजे जारी करेगी।

डीमर्जर के बाद रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का नाम बदलकर ‘जियो फाइनेंशियल सर्विसेज’ हो जाएगा। यह रिलायंस की नई कंपनी होगी। इससे पहले 4 मई 2023 को रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट (RSIL) के डीमर्जर को क्रेडिटर्स और शेयरहोल्डर्स ने मंजूरी दी थी। रिलायंस ने घोषणा की है कि नई कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO हितेश कुमार सेठी होंगे।

RIL का चौथी तिमाही में 19% बढ़ा नेट प्रॉफिट
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने 21 अप्रैल को Q4FY23 यानी चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के रिजल्ट्स अनाउंस किए थे। Q4 में कंपनी का साल-दर-साल (YoY) नेट प्रॉफिट 19.10% बढ़कर 19,299 करोड़ रुपए रहा। यह कंपनी का अब तक का सबसे हाईएस्ट क्वार्टरली नेट प्रॉफिट है।

वहीं, रिलायंस ग्रुप की टेलिकॉम कंपनी जियो (JIO) का नेट प्रॉफिट सालाना (YoY) आधार पर 13% बढ़कर 4,716 करोड़ रुपए रहा। 21 जुलाई को कंपनी Q1FY24 यानी इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे जारी करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES