रंगभेद से परेशान प्रियंका बाथरूम में खाना खाती थीं:गलत जवाब देकर मिस वर्ल्ड बनीं, प्रोड्यूसर ने फिगर देखना चाहा
July 18, 2023
वेंकटेश प्रसाद ने धोनी के गैराज की वीडियो शेयर की:बाइक्‍स और कार कलेक्शन देख कर बोले- ‘यह शोरूम हो सकता है’
July 18, 2023

2026 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली कॉमनवेल्थ गेम्स पर संशय:बजट बढ़ने की वजह से विक्‍टोरिया राज्‍य ने मेजबानी

2026 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली कॉमनवेल्थ गेम्स पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। विक्टोरिया सरकार ने बजट बढ़ने की वजह से इसकी मेजबानी से इंकार कर दिया है। कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन ने विक्टोरिया को 2026 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी पिछले साल अप्रैल में सौंपी थी। 16 खेलों का आयोजन मेलबर्न, जीलोंग, बेंडिगो, बेलार्ट और जिप्सलैंड में होना है।

विक्टोरिया सरकार ने कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन को मंगलवार को जानकारी दी है कि इसके आयोजन का बजट दो गुणा से ज्यादा बढ़ गया है। इसकी वजह से वह 2026 में कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन करने में सक्षम नहीं है।

कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन के फ्लैग की यह 15 मार्च, 2006 (उद्घाटन समारोह) की है। जब मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) इसकी मेजबानी किया था।

कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन के फ्लैग की यह 15 मार्च, 2006 (उद्घाटन समारोह) की है। जब मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) इसकी मेजबानी किया था।

विक्टोरिया प्रीमियर डेनियल एंड्रयूज ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमें पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन ने 2026 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए संपर्क किया था और हमें इसकी मेजबानी सौंपी थी।

जब हमें इसकी मेजबानी सौंपी गई थी तब मेलबर्न, जीलोंग, बेंडिगो, बेलार्ट और जिप्सलैंड में तैयारी के लिए अनुमानित खर्च 14,767 करोड़ रुपया ( दो बिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर ) था। लेकिन तैयारी में लगने वाले समानों के दाम बढ़ जाने की वजह अब खर्च बढ़कर 33,557 करोड़ रुपये (सात बिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर )हो गया है। यह इसके आयोजन से होने वाले लाभ से कहीं ज्यादा है।

इसलिए सरकार ने 2026 में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन करने से मना कर दिया है। सरकार ने कॉमनवेल्थ फेडरेशन को अपने फैसले से अवगत करा दिया है।

विक्टोरिया प्रीमियर डेनियल एंड्रयूज।

विक्टोरिया प्रीमियर डेनियल एंड्रयूज।

उधर कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन ने जारी बयान में कहा कि विक्टोरिया सरकार के फैसले से हम निराश हैं। सरकार ने ऐसा फैसला लेने से पहले फेडरेशन को जानकारी नहीं दी। जून में जब बैठक हुई थी, तब सरकार की ओर से हमें 14,767 करोड़ रुपये का बजट गया था। अब बजट दो गुणा से ज्यादा बताया जा रहा है। हम खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखते हुए अपने पास उपलब्ध विकल्पों की तलाश कर रहे हैं। जल्द ही इसका समाधान निकाल लिया जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया पांच बार कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी कर चुका है
ऑस्ट्रेलिया पांच बार कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी कर चुका है। साल 2006 में विक्टोरिया के मेलबर्न में इसका आयोजन किया गया था। इसके अलावा 1938 में सिडनी, 1962 में पर्थ, 1982 में ब्रिसबेन और 2018 में गोल्ड कोस्ट में कॉमनवेल्थ गेम्स हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES