सहारा में फंसा 10 करोड़ लोगों का पैसा वापस मिलेगा:गृह मंत्री अमित शाह सुबह 11 बजे लॉन्च करेंगे ‘सहारा रिफंड पोर्टल’
July 18, 2023
जम्मू-कश्मीर में चार आतंकवादी ढेर:पुंछ में 9 घंटे तक चला एनकाउंटर, कल LoC के पास दो घुसपैठिए ढेर किए थे
July 18, 2023

कर्नाटक में ₹8,800 करोड़ इन्वेस्ट करेगी फॉक्सकॉन:CM सिद्धारमैया के साथ बैठक में कंपनी ने रखा प्रस्ताव,

ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी फॉक्सकॉन ने कर्नाटक सरकार के साथ 8,800 करोड़ रुपए के एक और इन्वेस्टमेंट की बात की है। यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान से मिली है।

14,000 नई नौकरियों का दावा
फॉक्सकॉन इंडस्ट्रियल इंटरनेट के प्रस्ताव के अनुसार, निवेश के लिए 100 एकड़ भूमि की जरूरत होगी और इसके आने के बाद 14,000 नई नौकरियां पैदा होंगी। रिपोर्ट के अनुसार, इन्वेस्ट करने वाली फॉक्सकॉन की सहायक कंपनी के प्रतिनिधियों ने तुमकुरु में मौजूद जापान इंडस्ट्रियल टाउनशिप का दौरा भी किया।

अप्रैल 2024 में चालू होगा प्लांट
इस साल फॉक्सकॉन और उसकी सहायक कंपनियों की ओर से कर्नाटक को दिया गया यह दूसरा इन्वेस्टमेंट प्रपोजल है। कंपनी ने इसी साल मार्च में एक फोन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाने के लिए बेंगलुरु एयरपोर्ट के पास इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इंडस्ट्रियल रीजन को चुना है, यहां कंपनी 8,000 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट करेगी। इस यूनिट के प्रोपोज्ड इन्वेस्टमेंट के साथ मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के अप्रैल 2024 से चालू होने की उम्मीद है।

वेदांता के साथ कैंसिल की थी डील
फॉक्सकॉन हाल ही में तब खबरों में थी, जब वेदांता के साथ गुजरात में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट सेटअप करने की उसकी डील कैंसिल हो गई थी। उस समय के रिपोर्ट्स से जानकारी मिली थी कि वेदांता चिप्स बनाने के लिए जरूरी टेक्नोलॉजी हासिल करने में असमर्थ रही, जिसके कारण डील में लगातार देरी हो रही थी।

स्क्रीन और आउटर कवर बनाएगी कंपनी
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में बताया गया कि सीएम सिद्धारमैया ने एक बैठक की अध्यक्षता की जिसमें फॉक्सकॉन इंडस्ट्रियल इंटरनेट के CEO ब्रांड चेंग और उनका प्रतिनिधिमंडल भी शामिल हुआ था। इस बैठक में देवनहल्ली में ITIR क्षेत्र में एक और सप्लीमेंट्री प्लांट बनाने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। बयान में कहा गया है कि फोन के लिए जरूरी मैकेनिकल कंपोनेंट के बजाए कंपनी, स्क्रीन और आउटर कवर मैन्युफैक्चर करेगी। यह देवनहल्ली में असेंबली यूनिट के लिए एक सप्लीमेंट्री प्लांट के रूप में काम करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES