वेंकटेश प्रसाद ने धोनी के गैराज की वीडियो शेयर की:बाइक्‍स और कार कलेक्शन देख कर बोले- ‘यह शोरूम हो सकता है’
July 18, 2023
सहारा में फंसा 10 करोड़ लोगों का पैसा वापस मिलेगा:गृह मंत्री अमित शाह सुबह 11 बजे लॉन्च करेंगे ‘सहारा रिफंड पोर्टल’
July 18, 2023

ओलिंपिक मेडलिस्ट चानू की मोदी-शाह से गुहार:बोलीं- मणिपुर की प्रजा को बचा लो, ट्रेनिंग बंद है, छात्र भी परेशान

टोक्यो ओलिंपिक में देश को पहला मेडल दिलाने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मणिपुर में शांति बहाल करने की अपील की है। उन्होंने सोमवार रात एक वीडियो पोस्ट किया और मणिपुर में जारी हिंसा पर चिंता जाहिर की है।

एक मिनट 10 सेकंड के वीडियो में चानू ने मणिपुर की वर्तमान स्थिति बताई और PM मोदी और गृहमंत्री शाह से कहा- ‘मणिपुर की प्रजा को बचा लो।’

29 साल की वेटलिफ्टर मीराबाई चानू USA में हैं और वहां वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप और अगस्त-सितंबर में होने जा रहे एशियन गेम्स-2022 की तैयारी कर रही हैं।

इस खबर में जानिए मीराबाई चानू ने क्या-क्या कहा, मणिपुर हिंसा की स्थिति और पूरा मामला…

चानू की अपील…

ट्रेनिंग बंद है, स्टूडेंट्स भी परेशान; 3 जान गंवा चुके
चानू ने वीडियो में कहा- ‘मणिपुर में चल रही लड़ाई को 3 महीने होने वाला है और अभी तक शांति बहाल नहीं हो पाई है। इस लड़ाई की वजह से कई खिलाड़ियों को ट्रेनिंग नहीं मिल पा रही है। स्टूडेंट्स की पढ़ाई भी डिस्टर्ब हो रही है। 3 लोगों की जान जा चुकी है। बहुत सारे घर जल चुके हैं, मणिपुर में मेरा भी घर है। फिलहाल मैं USA में हूं और आने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियन गेम्स की तैयारी कर रही हूं। मैं भले ही मणिपुर में नहीं हूं, लेकिन देखतीं हूं और सोचती हूं कि कब खत्म होगी यह लड़ाई। मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से अपील करती हूं कि इस लड़ाई को जल्दी से जल्दी शांत करें और मणिपुर की प्रजा को बचा लीजिए और मणिपुर में पहले जैसी शांति बहाल कीजिए।’

वीडियो

क्या है मामला?
मणिपुर इन दिनों जातिवादी हिंसा से जल रहा है। वहां पिछले 3 महीने से हिंसा जारी है और 150 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। मणिपुर हिंसा की मुख्य वजह हाईकोर्ट का एक आदेश है। इस आदेश में मणिपुर हाईकोर्ट ने राज्य के मैतेई समुदाय को ST का दर्जा देने की सिफारिश की थी। कुकी और नगा इसका विरोध कर रही है।

मणिपुर हिंसा में आज क्या हुआ?

मणिपुर में इंटरनेट की बहाली पर रोक नहीं: सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को मणिपुर हिंसा से जुड़े तीन मामलों में सुनवाई हुई। पहला केस, राज्य में इंटरनेट को बहाल करने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार की याचिका से जुड़ा था। दूसरा केस, एडवोकेट दीक्षा द्विवेदी के खिलाफ हुई FIR और गिरफ्तारी से मिली अंतरिम सुरक्षा को बढ़ाने की मांग का था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES