राइटर कनिका ढिल्लों की हाउसवॉर्मिंग पार्टी में पहुंचे सेलेब्स:बेटी राशा के साथ आईं रवीना टंडन, कृति सेनन,
July 17, 2023
विमेंस क्रिकेट…वनडे में बांग्लादेश ने पहली बार भारत को हराया:पहला ODI 40 रन से जीता; मारुफा अख्तर ने झटके 4 विकेट
July 17, 2023

राहुल द्रविड़ आयरलैंड दौरे पर नहीं जाएंगे, लक्ष्मण कोच होंगे:एशिया कप और वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए आराम मिला

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को आयरलैंड दौरे से आराम दिया जाएगा। द्रविड़ के साथ बैटिंग और बॉलिंग कोच भी आयरलैंड नहीं जाएंगे। इनकी जगह NCA मेंबर्स टीम इंडिया के साथ कोचिंग स्टाफ के रूप में रहेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, वीवीएस लक्ष्मण आयरलैंड दौरे पर हेड कोच रहेंगे।

आयरलैंड दौरा 18 अगस्त से शुरू होगा। टीम इंडिया यहां 3 टी-20 मैच खेलेगी। माना जा रहा है कि हार्दिक पंड्या को ही यहां कप्तानी दी जाएगी। वहीं रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा।

एशिया कप, वर्ल्ड कप के लिए आराम दिया जा रहा
राहुल द्रविड़ के साथ बैटिंग कोच विक्रम राठौर और बॉलिंग कोच पारस म्हाबरे भी आयरलैंड नहीं जाएंगे। तीनों 13 अगस्त को वेस्टइंडीज और अमेरिका का दौरा खत्म होने के बाद सीधे भारत आएंगे। कोचिंग स्टाफ को एशिया कप, ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज और सबसे अहम वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए ब्रेक दिया जा रहा है।

31 अगस्त से एशिया कप शुरू होगा। सितंबर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे की सीरीज होगी। सीरीज के ठीक बाद 5 अक्टूबर से भारत में वनडे वर्ल्ड कप भी शुरू हो जाएगा। कोचिंग स्टाफ अहम टूर्नामेंट के लिए शांत रहकर तैयारी कर सके, इसीलिए उन्हें ब्रेक दिया जा रहा है।

लक्ष्मण पिछले आयरलैंड दौरे पर भी टीम के साथ थे
कोचिंग स्टाफ की गैरमौजूदगी में वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया के साथ आयरलैंड दौरे पर भेजा जाएगा। उनके साथ NCA के बैटिंग कोच के रूप में सितांशु कोटक या ऋषिकेश कानिटकर होंगे। वहीं बॉलिंग कोच के रूप में ट्रॉय कूले या साईराज बहुतुले में से कोई रहेगा।

लक्ष्मण पिछले साल भी आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के हेड कोच रहे थे। तब BCCI ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में युवा टीम भेजी थी। भारत ने 2 टी-20 की सीरीज 2-0 से जीती थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार भी पंड्या की कप्तानी में युवा टीम ही भेजी जाएगी। आयरलैंड दौरे पर भारत 18, 20 और 23 अगस्त को टी-20 खेलेगा।

बुमराह खेल सकते हैं आयरलैंड में टी-20
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंजरी से रिकवरी करने के बाद आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया में शामिल किए जा सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, बुमराह ने NCA की नेट्स में फुल-फ्लो में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है। वह टी-20 मैच के खेलने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं। एशिया कप और वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम इंडिया उन्हें फिट और पूरी तरह से तैयार रखना चाहती है।

बुमराह के अलावा बैटर श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर केएल राहुल भी NCA में ही हैं। अय्यर ने नेट्स में बैटिंग शुरू कर दी है, उनके एशिया कप तक फिट होने की संभावना है। वहीं राहुल ने फिलहाल बैटिंग शुरू नहीं की, माना जा रहा है कि वह एशिया कप के बाद ही फिट हो सकेंगे।

एशिया कप का शेड्यूल जल्द जारी होगा
इसी सप्ताह एशिया कप का ऑफिशियल शेड्यूल भी जारी किया जा सकता है। डरबन में पिछले दिनों ICC की मीटिंग हुई, जहां एशियन क्रिकेट चीफ जय शाह और पाकिस्तान बोर्ड प्रमुख जका अशरफ ने भी मुलाकात की। दोनों ने वहां फैसला लिया कि एशिया कप हाइब्रिड मॉडल में ही होगा, जिसके 4 मैच पाकिस्तान और 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। टू्र्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर तक होना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES