हरियाणा में टीचर्स तबादलों पर फंसा पेंच:ट्रांसफर ड्राइव में बदलाव पर सरकार की ना; विभाग फिर तैयारियों में जुटा,
July 17, 2023
तीन साल बाद आज सोमवती और हरियाली अमावस्या का संयोग:शिव-पार्वती और पितरों की पूजा का पर्व,
July 17, 2023

पानीपत में युवती प्रेमी संग भागी:2 लाख कैश और सोना-चांदी के गहने भी ले गई; लोहे की जाली तोड़कर निकली बाहर

हरियाणा के पानीपत में एक 20 वर्षीय युवती देर रात अपने परिजनों को सोता छोड़कर प्रेमी संग भाग गई। युवती घर से 2 लाख कैश समेत सोना-चांदी और डेबिट कार्ड भी ले गई है। अलसुबह जब मां उठी तो उसने घर के दरवाजे की जाली को टूटा देखा।

इसके बाद उसने बेटी को कमरे में देखा तो वह वहां नहीं मिली। जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवती के प्रेमी पर बहला-फुसला कर भगा ले जाने का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

देर रात 2 बजे निकली घर से
13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह सेक्टर 6 की रहने वाली है। उसके 4 बच्चे हैं, जिसमें 3 बेटियां व 1 बेटा है। दो बेटियों की शादी हो चुकी है। महिला ने बताया कि वह घर पर मोती लगाने का काम करती है।

उसकी तीसरे नंबर की 20 वर्षीय बेटी रात को करीब 2 बजे घर से किसी को बिना कुछ बताए चली गई है। वह साथ में 2 लाख कैश, डेबिट कार्ड, बैंक की कॉपी, मोबाइल फोन, दो तोला सोना, 1 किलो चांदी भी साथ ले गई है।

उसकी बेटी घर की जाली को तोड़कर उसमें से निकलकर भागी है। महिला ने यूपी के रहने वाले सुनील कुमार नाम के युवक पर उसकी बेटी को भगा ले जाने का शक जताया है। जिससे उसकी बेटी पिछले काफी समय से बात करती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES