बीना के पास RKMP-निजामुद्दीन वंदे भारत ट्रेन में आग लगी:यात्रा कर रहे थे कई VIP, सभी सेफ; सवा तीन घंटे की देरी से रवाना
July 17, 2023
पायलट की मेडिकल इमरजेंसी के बाद पैसेंजर ने उड़ाया प्लेन:लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, विमान का पंखा टूटा
July 17, 2023

पाकिस्तान के लोग खरीद रहे दुनिया का सबसे महंगा आटा:कराची में एक किलो आटे की कीमत 320 रुपए; चीनी के दाम भी बढ़े

IMF से लोन की मंजूरी मिलने के बाद पाकिस्तान में महंगाई आसमान छूने लगी है। कराची के लोग दुनिया में सबसे ज्यादा महंगा आटा खरीदने को मजबूर हैं। पाकिस्तान के मीडिया हाउस ARY के मुताबिक वहां एक किलो आटा 320 रुपए में बिक रहा है।

ये पाकिस्तान के इस्लामाबाद और पंजाब से भी ज्यादा है। कराची में आटे के 20 किलो बैग की कीमत में 200 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है। इससे 20 किलो आटे की कीमत बढ़कर 3,200 रुपए हो गई है।

चीनी भी महंगी
इससे पहले बढ़ती मुद्रास्फीति के बीच पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में खुदरा बाजारों में चीनी की कीमतें भी 160 रुपए प्रति किलोग्राम तक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थीं। PBS का हवाला देते हुए ARY ने इसकी जानकारी दी है।

बताया है कि कराची, इस्लामाबाद और रावलपिंडी में खुदरा स्तर पर चीनी की कीमतें 150 रुपए तक बढ़ गईं। इस बीच, लाहौर और क्वेटा में चीनी 145 रुपए प्रति किलो और 142 रुपए प्रति किलो पर मिल रही है।

कराची दुनिया का सबसे कम रहने लायक शहर
इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) की रिपोर्ट ने पाकिस्तान के कराची को दुनिया के सबसे कम रहने लायक दुनिया की पांच शहरों की लिस्ट में डाला है। EIU के ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स 2023 में, कराची कुल 173 शहरों में से 169वें स्थान पर है।

केवल लागोस, अल्जीयर्स, त्रिपोली और दमिश्क शहर कराची से नीचे हैं। सभी शहरों को वहां के एजुकेशन, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कल्चर, पर्यावरण और स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के आधार पर मापा गया था।

तस्वीर 2022 की है... जब पाकिस्तान में महंगाई दर 25% हो गई थी। आटे की किल्लत इतनी ज्यादा हो गई थी कि सस्ता आटा खरीदने के फेर में कई लोगों को जान गंवानी पड़ी थी।

तस्वीर 2022 की है… जब पाकिस्तान में महंगाई दर 25% हो गई थी। आटे की किल्लत इतनी ज्यादा हो गई थी कि सस्ता आटा खरीदने के फेर में कई लोगों को जान गंवानी पड़ी थी।

पाकिस्तान को IMF से मिली पहली किश्त
ARY के मुताबिक IMF ने 13 जुलाई को पाकिस्तान को 1.2 बिलियन डॉलर, यानी 9 हजार करोड़ रुपए की किश्त सौंप दी है। वित्त मंत्री इशाक डार ने बताया है कि बाकि 14 हजार करोड़ रुपए की दूसरी किश्त दो और रिव्यू होने के बाद सौंपी जाएगी।

दरअसल, पिछले महीने स्टाफ लेवल एग्रीमेंट के बाद IMF पाकिस्तान को 3 बिलियन डॉलर का कर्ज देने के लिए तैयार हो गया था।

पाकिस्तान से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
तंगहाल पाकिस्तान 40 करोड़ रुपए झंडे पर खर्च करेगा:500 फीट होगी ऊंचाई; भारत 418 फीट ऊंचा तिरंगा फहराने की घोषणा कर चुका

इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) से लोन अप्रूव होते ही पाकिस्तान ने सबसे ऊंचा झंडा फहराने की होड़ शुरू कर दी है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने 76वें स्वतंत्रता दिवस यानी 14 अगस्त पर 500 फीट ऊंचे पाकिस्तानी ध्वज को फहराने का फैसला किया है। इसकी लागत करीब 40 करोड़ पाकिस्तानी रुपए होगी। 

पाकिस्तान में हिंदू मंदिर पर रॉकेट लॉन्चर से हमला:हिंदुओं के घरों पर अंधाधुंध गोलीबारी भी की; कराची में माता मंदिर को बुलडोजर से गिराया

पाकिस्तान में सिंध के काशमोर में रविवार सुबह एक हिंदू मंदिर पर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया। हमलावरों ने मंदिर और आसपास बसे हिंदू समुदाय के घरों पर अंधाधुंध गोलीबारी भी की। गोलियों की आवाज सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक हमलावर फरार हो गए।

पाकिस्तान में 48 घंटे में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की यह दूसरी घटना है। इससे पहले कराची में शुक्रवार रात 150 साल पुराना हिंदू मंदिर ढहा दिया गया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि मारी माता मंदिर पर रात में बुलडोजर चलाया गया। उस वक्त इलाके में बिजली नहीं थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES