Monsoon Risky Destinations: जिंदगी से खिलवाड़ करना होगा, बारिश के मौसम में इन जगहों पर जाना
July 12, 2023
गुरुग्राम में 2 दोस्तों की डूबने से मौत:मौज-मस्ती करने धनकोट नहर गए थे; डुबकी लगाने के बाद नहीं आए बाहर
July 14, 2023

सोनीपत में हादसे में 3 कांवडियों की मौत:पानीपत-गोहाना रोड पर ट्रक ने मारी टक्कर; 7 घायलों में 3 की हालत गंभीर

हरियाणा के सोनीपत के गोहाना क्षेत्र में बीती रात को बड़ा हादसा हो गया। पानीपत-रोहतक हाईवे पर चिड़ाना गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कांवड़ियों की गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 3 कावड़ियों की मौत हो गई। 7 अन्य घायल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मुंडलाना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर में दाखिल कराया गया, जहां से 3 को गंभीर हालत में रोहतक PGI रेफर किया गया है।

डाक कांवड़ ला रहे थे

बताया गया है कि महेंद्रगढ़ जिले के गांव सुरहेती के दर्जनभर युवक हरिद्वार से डाक कांवड़ लेने के लिए आए थे। बीती रात को इनकी डाक कांवड़ पानीपत से होते हुए गोहाना क्षेत्र के गांव चिड़ाना के पास पहुंची थी। इसी बीच पीछे से आए एक ट्रक ने एक पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी। पिकअप में रखा जनरेटर गिर गया और वाहन भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दर्जनभर कांवड़िए हादसे का शिकार हो गए।

इनकी हुई मौत

गांव सुरेहती महेंद्रगढ़ के सज्जन (33), प्रवीण (37) व कपिल (27) मौत हो गई। हादसे में दिनेश, सुरेंद्र, विकास गंभीर रूप से घायल हो गए। इनको प्राथमिक इलाज के बाद रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। वहीं हादसे में रविंद्र, उधम, नितेश, अमित निवासी सुरहेती, पिलानिया महेंद्रगढ़ घायल हैं। इनको बीपीएस खानपुर मेडिकल में दाखिल कराया गया है। सदर थाना गोहाना व मुंडलाना चौकी पुलिस हादसे को लेकर छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES