यशस्वी बोले- सेंचुरी लगाना इमोशनल मोमेंट…ये माता-पिता को डेडिकेट:दोहरे शतक का नहीं सोच रहा, अभी टीम स्कोर पर फोकस
July 14, 2023
हरियाणा के 13 जिलों में बाढ़:सिरसा-फतेहाबाद में घग्गर के बांध टूटे, 3 गांवों में धारा 144; DC-SP बाइक पर बाढ़ प्रभावित गांव पहुंचे
July 15, 2023

भारतीय ओपनर्स की वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ी पार्टनरशिप:रोहित-यशस्वी ने 229 रन बनाए,

भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका के विंडसर पार्क मैदान पर खेला जा रहा है। मुकाबले का दूसरा दिन भारतीय ओपनर्स के नाम रहा। कप्तान रोहित शर्मा और डेब्यू टेस्ट खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने 229 रन की रिकॉर्ड ओपनिंग पार्टनरशिप की। दोनों ओपनर्स ने अपने-अपने शतक भी पूरे किए।

कप्तान रोहित और जायसवाल की पारियों ने कई रिकॉर्ड्स बनाए। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब भारतीय टीम ने बिना विकेट गंवाए पहली पारी में लीड हासिल की।

टेस्ट के दूसरे दिन बने ऐसे ही टॉप-10 रिकॉर्ड्स आगे स्टोरी में हम जानेंगे….

1. वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप
रोहित-जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड भी तोड़ा। यह रिकॉर्ड संजय बांगर और वीरेंद्र सहवाग (201 रन) ने 2002 में बनाया था।

2. वेस्टइंडीज में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप
रोहित-जायसवाल की जोड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वेस्टइंडीज में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप (159 रन) का रिकॉर्ड भी तोड़ा। यह रिकॉर्ड वसीम जाफर और वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज था। यशस्वी और रोहित ने 229 रन जोड़े।

3. पहली बार भारतीय ओपनर्स ने दिलाई लीड
भारत के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है। जब भारतीय टीम ने बिना विकेट गंवाए लीड हासिल की, यानी भारतीय ओपनर्स ने पहली पारी में अपोनेंट टीम के स्कोर से ज्यादा रन बनाए। रोहित-जायसवाल की ओपनिंग पार्टनरशिप से भारत ने बड़ी आसानी से वेस्टइंडीज पर पहली पारी में 162 रन की बढ़त बना ली। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे।

4. विंडीज के खिलाफ सेंचुरी लगाने वाले चौथे भारतीय कप्तान बने रोहित शर्मा
रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरी जमाने वाले चौथे भारतीय कप्तान बने। उनसे पहले विराट कोहली ने बतौर कप्तान वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरी जमाई थी। 1983 में कपिल देव ने सबसे पहले यह कारनामा किया था।

5. कोहली के 8,500 टेस्ट रन पूरे, सहवाग को पीछे छोड़ा
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 8,500 रन पूरे किए। कोहली ने वीरेंद्र सहवाग (8,503) को पीछे छोड़ा। अब कोहली सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में वीवीएस लक्ष्मण के बाद पांचवें नंबर पर आ गए हैं।

6. रोहित शर्मा के 3,500 टेस्ट रन पूरे
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर में 3,500 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 51 मुकाबलों की 86 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की।

7. डेब्यू टेस्ट में शतक जमाने वाले 17वें भारतीय बैटर बने जायसवाल
वेस्टइंडीज के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू किया और शतक भी जमाया। वे ऐसा करने वाले 17वें भारतीय बल्लेबाज बने। भारत के लिए 1933 में सबसे पहले लाला अमरनाथ ने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 118 रन की पारी खेली थी। मौजूदा टीम में रोहित शर्मा भी डेब्यू टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही शतक लगा चुके हैं। उन्होंने 2013 में ऐसा किया था।

यशस्वी डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे ही भारतीय ओपनर बने। उनसे पहले पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ही डेब्यू टेस्ट में ओपन करते हुए शतक लगा सके थे। पृथ्वी ने 134 और धवन ने 187 रन बनाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES