हिमाचल प्रदेश में फंसे हैं रुबीना दिलैक के परिवारवाले:एक्ट्रेस बोलीं- कम्यूनिकेशन टूटा तो मैं डर गई थी, वहां पीने के पानी की किल्लत है
July 14, 2023
यशस्वी बोले- सेंचुरी लगाना इमोशनल मोमेंट…ये माता-पिता को डेडिकेट:दोहरे शतक का नहीं सोच रहा, अभी टीम स्कोर पर फोकस
July 14, 2023

इतनी बार रिजेक्ट हुए कि डिप्रेशन में चले गए:दोस्तों से कपड़े मांगकर ऑडिशन दिए, कश्मीर फाइल्स के दर्शन

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती…

ये लाइन कहते-कहते दर्शन कुमार रुक गए, कुछ सेकेंड बाद उन्होंने कहा- मैंने अपनी जिंदगी में बहुत संघर्ष देखा है, लेकिन जब मुसीबत बड़ी लगती थी तो इस कविता से खुद की हौसला अफजाई करता हूं।

जब से मैं एक्टिंग फील्ड में उतरा हूं तब से ही हर पड़ाव पर मुझे ठोकर मिली है। ऑडिशन देने जाता तो लोग NOT FIT कहकर रिजेक्ट कर देते। पैसों की कमी इतनी थी बिस्किट पानी में भिगो कर खाता और पेट भरता। जिंदगी के हर संघर्ष को बताऊं तो पूरा दिन निकल जाएगा, मैंने इतना संघर्ष देखा है।

सारी बातें मैंने दर्शन कुमार से फोन पर कीं। दूर बैठे मैंने उनके चेहरे के हाव-भाव तो नहीं देखे, लेकिन उनकी आवाज में दर्द साफ सुनाई दे रहा था।

कहानी में आगे बढ़ने से पहले एक नजर दर्शन कुमार के करियर पर-

दर्शन कुमार पहली बार फिल्म मैरी कॉम में लीड रोल में दिखे थे। इससे पहले उन्होंने छोटी बहू, बाबा ऐसो वर ढूंढो जैसे टीवी शोज में काम किया था। NH 10, सरबजीत, बागी 2, तूफान और कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्मों में भी उन्होंने दमदार एक्टिंग की है। ये फैमिली मैन और आश्रम जैसी वेब सीरीज का भी हिस्सा रहे हैं।

ये सीन 2014 में रिलीज हुई फिल्म मैरी कॉम का है। फिल्म में दर्शन कुमार ने मैरी कॉम के रोल में प्रियंका चोपड़ा के पति का रोल प्ले किया था।

ये सीन 2014 में रिलीज हुई फिल्म मैरी कॉम का है। फिल्म में दर्शन कुमार ने मैरी कॉम के रोल में प्रियंका चोपड़ा के पति का रोल प्ले किया था।

थोड़ी औपचारिकता के बाद मैंने उनसे सवाल किया कि बचपन कैसा बीता?

वो कहते हैं, मेरा जन्म दिल्ली के किशनगढ़ में हुआ था। परिवार में मां-पापा, मैं और एक छोटा भाई है। हर बच्चों की तरह मेरा बचपन भी सामान्य बीता। पापा की सरकारी नौकरी थी तो वो अक्सर काम के सिलसिले में बाहर ही रहते थे। हफ्ते या महीने में एकाध बार वो घर आ जाते थे।

मां ने अकेले ही हमारी परवरिश की है। वो टीचर थीं, लेकिन हम दोनों भाइयों की अच्छी परवरिश के लिए उन्होंने अपनी नौकरी भी छोड़ दी। ये उनकी मेहनत ही थी कि मैं हमेशा पढ़ाई में अच्छा रहा और स्कूल में टॉप किया।

सीन 2022 में रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स का है। फिल्म में दर्शन कुमार ने 10 मिनट का एक मोनोलॉग बोला था, जिसे उन्होंने एक टेक में किया था। फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती भी थे।

सीन 2022 में रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स का है। फिल्म में दर्शन कुमार ने 10 मिनट का एक मोनोलॉग बोला था, जिसे उन्होंने एक टेक में किया था। फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती भी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES