सऊदी अरब ने 11 महीने चली बातचीत के बाद आखिरकार पाकिस्तान को 2 अरब डॉलर का नया कर्ज दे दिया है। मंगलवार को इसका ऐलान फाइनेंस मिनिस्टर इशहाक डार ने किया। डार ने इसके लिए सऊदी सरकार का शुक्रिया भी अदा किया।
दूसरी तरफ, बुधवार का दिन पाकिस्तान के लिए अहम होने वाला है। बुधवार को इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी IMF पाकिस्तान को दिए जाने वाले 3 अरब डॉलर के लोन पर मुहर लगाएगा। इसके बोर्ड की मीटिंग होने वाली है।
डार ने क्या कहा
इशहाक डार ने मंगलवार को कहा- पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार यानी फॉरेक्स रिजर्व में बढ़ोतरी हो रही है। सऊदी अरब ने स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के खजाने में 2 अरब डॉलर डिपॉजिट करा दिए हैं। हमारे प्राइम मिनिस्टर शाहबाज शरीफ और आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने इसके लिए काफी मेहनत की थी। हमारे दोस्त पाकिस्तान की मदद के लिए साथ खड़े हैं।