हरियाणा में नारनौल में निजामपुर फ्लाईओवर के नीचे उतरते समय एक बाइक सवार ट्राले की चपेट में आ गया। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। हादसे के बाद ट्राला ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
निजामपुर के पांचनौता गांव का रहने वाला 22 वर्षीय युवक बिजेंद्र तथा कृष्ण कुमार अपनी बाइक पर किसी काम के लिए नारनौल आए थे। काम होने के बाद वे वापस जा रहे थे। निजामपुर फ्लाईओवर से नीचे उतर रहे थे कि पेट्रोल पंप के नजदीक एक ट्रेलर ड्राइवर ने अपना ट्रेलर अचानक घाटाशेर गांव की तरफ मोड़ दिया। दोनों बाइक सवार इसकी चपेट में आ गए।
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने गाड़ी का इंतजाम करके युवक बिजेंद्र को नारनौल के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। युवक के भाई देशराज ने पुलिस में इसकी शिकायत दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात ट्राला ड्राइवर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।