सावन में करना चाहते हैं सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, तो IRCTC लेकर आया है शानदार मौका, जानें पूरी डिटेल्स
July 11, 2023
हरियाणा में बारिश से 7 जिलों में हालात बिगड़े:अंबाला में रेलवे ट्रैक से जमीन खिसकी; सोनीपत में ऊफनाई यमुना, 25 गांवों पर खतरा
July 12, 2023

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी दे रहा है मात्र 15 हजार में गुजरात घूमने का मौका, जानें कैसे कराएं बुकिंग

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। IRCTC Tour Package: अगर आप पहले कभी गुजरात नहीं गए हैं। यहां के खूबसूरत नजारों को अभी तक देखने का मौका नहीं मिला है, तो आपके लिए ही आईआरसीटीसी (IRCTC) लेकर आया है एक ऐसा टूर पैकेज, जिसमें आप बहुत ही कम खर्च में घूम सकते हैं गुजरात। आइए जानते हैं क्या है इस पैकेज में खास और अन्य जरूरी डिटेल्स। 

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम Kewadia With Ahmedabad Ex Mumbai रखा गया है। ये टूर पैकेज 4 दिन और 3 रात का होगा। मुंबई से हर शुक्रवार आप इस पैकेज का लाभ उठा सकेंगे।

इन जगहों की कर सकेंगे सैर

इस टूर पैकेज के जरिए टूरिस्ट्स को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, अहमदाबाद और वडोदरा की मशहूर जगहों को घूमने का मौका मिलेगा। इस यात्रा के लिए किराया 15,440 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है।

मिलेंगी ये सुविधाएं

– आने-जाने की टिकट की सुविधा मिलेगी।

– ब्रेकफास्ट और डिनर टूर पैकेज में शामिल होगा।

– होटल में ठहरने की पूरी व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी।

– ट्रैवल इंश्योरेंस भी इसमें कवर होगा।

– एसी व्हीकल से घूमने-फिरने की सुविधा मिेलेगी।

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप गुजरात के खूबसूरती को करीब से एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES