नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। IRCTC Tour Package: लोगों को देश-विदेश घुमाने और पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से आईआरसीटीसी लगातार नए-नए टूर पैकेजेस लॉन्च करता है। भारतीय रेलवे धार्मिक स्थलों की यात्रा करने का भी मौका देता है। इस सावन आईआरसीटीसी के विशेष पैकेज के जरिए आप सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं पैकेज से जुड़ी जरूरी डिटेल्स।
पैकेज का नाम- 7 Jyotirlinga Yatra” by Bharat Gaurav Tourists Train Duration
पैकेज की अवधि– 9 रात और 10 दिन
मील प्लान– खाने की सुविधा मिलेगी
डेस्टिनेशन कवर– भीमाशंकर, ग्रिनेश्वर, महाकालेश्वर, मल्लिकार्जुन, ओंकारेश्वर, परली वैजनाथ, त्रयंबकेश्वर
ट्रैवल मोड– ट्रेन
इस टूर पैकेज के किराए को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। इसमें इकोनॉमी क्लास, स्टैंडर्ड क्लास और कंफर्ट क्लास शामिल है।
इकोनामी क्लास यानी स्लीपर में पैकेज की कीमत 18925 रुपये प्रति व्यक्ति हैं और अगर 5-11 साल के बच्चे साथ हैं, तो इस पैकेज का मूल्य 15893 रुपये है।
स्टैंडर्ड क्लास यानी 3rd एसी में टोटल किराया (ठहरने का भी) पर 31769 रुपये प्रति व्यक्ति और (5-11) साल के प्रति बच्चे का पैकेज का मूल्य 25858 रुपये निर्धारित किया गया है।
कम्फर्ट क्लास यानी 2nd एसी में प्रति व्यक्ति पैकेज का मूल्य 42163 रुपये है और 5-11 साल के बच्चे साथ हों, तो किराया 34,072 रूपये हैं।
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप सात ज्योतिर्लिंग चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।