भोजपुरी के शाहरुख-सलमान थे मनोज और रवि किशन:एक-दूसरे से आगे निकलने की थी होड़; मनोज बोले-
July 11, 2023
विम्बलडन में भारत के बोपन्ना राउंड ऑफ 16 में पहुंचे:फर्नले और जोहानस की ब्रिटिश जोड़ी को हराया; मेंस सिंगल्स डिफेंडिंग चैंपियन
July 11, 2023

भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज कल से:क्रिकेट किंग था वेस्टइंडीज, 29 टेस्ट सीरीज तक हारा नहीं; जानें भारत के खिलाफ रिकॉर्ड

दो दिन बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। 12 जुलाई से रोसो आइलैंड में पहला मुकाबला खेला जाना है। इस सीरीज के साथ ही दोनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के अगले राउंड (2023-25) का आगाज करेंगी।

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस सीरीज में एकतरफा अंदाज में जीत हासिल करने की दावेदार बताई जा रही है। कारण साफ है। टेस्ट क्रिकेट में दोनों टीमों के स्तर में फासला अब बहुत बढ़ गया है। भारतीय टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ दुनिया की टॉप-3 टीमों में है। वहीं, खेल की क्वालिटी के हिसाब से वेस्टइंडीज की हैसियत अब आयरलैंड और अफगानिस्तान से भी कम होती जा रही है।

आज लगातार गर्त में जा रही वेस्टइंडीज टीम की स्थिति हमेशा ऐसी नहीं रही थी। इस सदी में लगातार डिक्लाइन देखने वाली इस टीम ने पिछली सदी में करीब 20 साल तक क्रिकेट की दुनिया पर राज किया था। इस स्टोरी में हम तब के दौर में कैरेबियाई टीम का रिकॉर्ड देखेंगे। साथ ही यह भी जानेंगे कि भारत ने इस टीम के खिलाफ कैसा खेल दिखाया था?

वेस्टइंडीज का गोल्डन एरा कब से कब तक रहा
1975 से 1995 तक का समय वेस्टइंडीज क्रिकेट का गोल्डन एरा कहा जाता है। देखिए इस दौरान कैरेबियाई टीम ने कौन-कौन सी उपलब्धि हासिल की थीं-

  • 1975 : लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया। वनडे की पहली वर्ल्ड चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया।
  • 1979 : लॉर्ड्स के मैदान में इंग्लैंड को 92 रन से हराया। लगातार दो वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली टीम बनी।
  • 1983 : टीम लगातार तीसरे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची। ऐसा करने वाली पहली टीम बनी, लेकिन भारत से 43 रन से हारी।
  • 1980-1995 : टीम 15 साल टेस्ट सीरीज में अजेय रही। टीम ने 29 में से 20 टेस्ट सीरीज जीतीं, जबकि 9 ड्रॉ कराईं।
  • 1975-1995: गोल्डन एरा में वेस्टइंडीज में अपने घर में कोई सीरीज नहीं गंवाई। टीम ने 15 सीरीज खेलीं। 14 में जीत हासिल हुई, एक ड्रॉ रही।

टीम का इतना दमदार परफॉर्मेंस कैसे…?
तब कैरेबियाई टीम में सर विवि रिचर्ड्स, क्लाइव लॉयड, गॉर्डन ग्रीनिज, डेसमंड हैंस जैसे दिग्गज बल्लेबाज थे। बाद में ब्रायन लारा जैसा दिग्गज भी दुनिया ने देखा। इसके साथ ही, यह वह दौर था जब कैरेबियाई पेसर्स से दुनिया भर के बल्लेबाज खौफ खाते थे। तब टीम में माइकल होल्डिंग, एंडी रॉबर्ट्स, जोएल गार्नर और मैलकम मार्शल जैसे गेंदबाज थे। इनके रिटायरमेंट के बाद कोर्टनी वॉल्श, कर्टली एंब्रोज और इयान बिशप जैसे फास्ट बॉलर आए। टीम घर और बाहर हर परिस्थितियों में हर टीम के खिलाफ जीत की दावेदार होती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES