गुरबाज-जदरान की सेंचुरी से जीता अफगानिस्तान:बांग्लादेश को पहली बार वनडे सीरीज हराई
July 9, 2023
मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के दायरे में GST नेटवर्क:टैक्स चोरी, फर्जी बिल से टैक्स क्रेडिट दिखाने पर PMLA के तहत होगी कार्रवाई
July 9, 2023

लक्ष्य सेन कनाडा ओपन के फाइनल में:पीवी सिंधु सेमीफाइनल में बाहर, टॉप सीड अकाने यामागुची ने 21-14, 21-15 से हराया

युवा भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने कनाडा ओपन के फाइनल में जगह बना ली है। कैल्गरी में जारी बैडमिंटन चैंपियनशिप में लक्ष्य ने जापान के केंता निशिमोटो को हराया। शनिवार को मेंस और विमेंस सिंगल्स कैटेगरी के सेमीफाइनल खेले गए। विमेंस सिंगल्स में भारत की पीवी सिंधु को हार का सामना पड़ा। उन्हें सेमीफाइनल में टॉप सीड अकाने यामागुची ने सीधे गेम में हराया।

2 ही गेम में जीते लक्ष्य
21 साल के लक्ष्य ने शनिवार देर रात हुए सेमीफाइनल में जापान के केंता निशिमोटो को सीधे गेम में हराया। उन्होंने जापानी शटलर के स्ट्रॉन्ग डिफेंस को बीट करते हुए पहला गेम 21-17 के अंतर से जीता। उन्होंने दूसरे गेम में भी अच्छा फॉर्म जारी रखा और निशिमोटो को 21-14 से हराकर मैच जीत लिया।

सेमीफाइनल में जीत के साथ लक्ष्य ने रविवार रात को होने वाले फाइनल में जगह बना ली है। यहां उनका सामना चीन के ली शी फेंग से होगा। फेंग ने सेमीफाइनल में जापान के कोडाई नाराकोडा को 21-8, 21-11 से हराया।

लक्ष्य सेन इस साल पहली बार किसी भी बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं।

लक्ष्य सेन इस साल पहली बार किसी भी बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं।

पीवी सिंधु की गोल्ड मेडल की उम्मीदें टूटीं
शनिवार रात को ही विमेंस सिंगल्स के भी सेमीफाइनल खेले गए। भारत की पीवी सिंधु को जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ हार मिली। यामागुची सीधे गेम में 21-14, 21-15 से जीत गईं। टॉप सीड यामागुची फाइनल में थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन से भिड़ेंगी। इंतानोन को सेमीफाइनल में अमेरिका की बीवेन झांग से वॉकओवर मिला।

अकाने यामागुची ने पीवी सिंधु को 11वीं बार हराया।

अकाने यामागुची ने पीवी सिंधु को 11वीं बार हराया।

रविवार को ही होंगे डबल्स के भी फाइनल
रविवार को 3 और कैटेगरी के फाइनल होंगे।

  • मेंस डबल्स में डेनमार्क के रास्मस जाएर और फ्रेडरिक सोगार्ड का सामना उन्हीं के देश के किम एस्ट्रप और आंद्रेस रास्मुसेन की जोड़ी से होगा।
  • विमेंस डबल्स में जापानी जोड़ियों के बीच फाइनल होगा। चौथी सीड मायु मात्सुमोटो और वकाना नागाहारा का सामना नामी मात्सुयामा और चिहारु शिडा से होगा।
  • मिक्स्ड डबल्स में डेनमार्क के माथियास थीयरी और अमीलिया मैगेलंड की जोड़ी का सामना जापान के हिरोकी मिंडोरिकावा और नात्सु सायतो की जोड़ी से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES