हरियाणा की अंबाला सिटी में कपड़ा व्यापारी का बेटा लापता हो गया है। 20 वर्षीय युवक का कहीं सुराग न लगने पर कपड़ा व्यापारी ने पुलिस को शिकायत सौंपी है। कपड़ा व्यापारी ने शिकायत में फाइनेंसर की पत्नी पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं।
पुलिस को दी शिकायत में शालीमार कॉलोनी निवासी इरफान ने बताया कि उसकी पुरानी हॉल सेल कपड़ा मार्केट में वाइट हाउस के नाम से कपड़े की दुकान है। दुकान पर उसका बेटा रहमान और सलमान भी बैठते हैं।
2022 में फाइनेंस पर लिए थे 6 लाख रुपए
इरफान ने बताया कि उसने सेक्टर-10 निवासी गुरप्रीत सिंह से नवंबर 2022 से 6 लाख रुपए फाइनेंस पर लिए थे। वह रोजाना 4 हजार रुपए गुरप्रीत को कैश देता रहा है, लेकिन पिछले 3 माह से काम मंदा होने के चलते वह पैसे समय पर नहीं दे सका। जिस दिन उसके पास से रकम नहीं जाती तो गुरप्रीत की पत्नी अमरजीत कौर दुकान पर आकर लोगों के सामने हंगामा करती है।
7 जुलाई को फाइनेंसर की पत्नी ने की बेइज्जती
शिकायतकर्ता ने बताया कि 7 जुलाई को वह किसी काम से बाहर गया हुआ था। दुकान पर उसका बेटा रहमान बैठा था। पीछे से गुरप्रीत की पत्नी पैसे लेने आई। रहमान ने अमरजीत को 1 हजार रुपए देने चाहे, लेकिन अमरजीत 2 हजार रुपए लेने पर अड़ गई। आरोप लगाए कि अमरजीत ने भरी मार्केट में दुकान के बाहर खड़ी होकर गालियां दी। यही नहीं, उसकी दुकान के बाहर रखी डम्मी उठाकर फेंक दी।
बेइज्जती से आहत बेटा घर से निकला
आरोप लगाए कि महिला ने चाबी उठा दुकान को ताला लगाने की भी कोशिश की। उसके बेटे ने पड़ोसी से 1 हजार रुपए लेकर अमरजीत को दिए। अमरजीत दुकान से यह कहकर गई थी कल फिर आऊंगी। पैसे नहीं दिए तो बेइज्जती करूंगी। इस बात से खफा रहमान घर आया और दुकान की चाबी और फोन रखकर बोला कि आज उसकी मार्केट में बहुत ज्यादा बेइज्जती हुई है। रहमान ने रोते हुए अपने कपड़े बदले और घर से बहार चला गया। उसके बाद वापस नहीं लौटा।