Katrina Kaif Viral Video: एयरपोर्ट पर फैंस के बीच बुरी तरह फंसी कटरीना कैफ, किया ऐसा काम लोग भी हुए हैरान
July 7, 2023
गृह मंत्री अनिल विज का जनता दरबार:पलवल की महिला के धोखे से किडनी निकालने के आरोप, कमिश्नर को तुरंत कार्रवाई के निर्देश
July 8, 2023

हरियाणा में भर्ती के लिए महिलाओं की छाती नापेंगे:वन विभाग के लिए बनाए नियम पर बवाल; सुरजेवाला बोले-

हरियाणा में कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) पास कर चुके अभ्यर्थियों के लिए वन विभाग में निकाली फॉरेस्ट रेंजर व अन्य पदों की भर्ती में महिलाओं के फिजिकल टेस्ट PMT) में छाती नापने की भी शर्त रख दी गई। इसको लेकर अब बवाल मच गया है। कांग्रेस ने जहां सरकार को घेर लिया, वहीं सोशल मीडिया भी सरकार को खरी-खरी सुनाई जा रही है। हालांकि सरकार की तरफ से इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इसके विरोध में लिखा-‘‘हरियाणा में फॉरेस्ट रेंजर व डिप्टी रेंजर पोस्ट के लिए हरियाणा की बेटियों की ‘छातियां मापने’ के निर्लज्ज, अपमानजनक, संवेदनहीन व संस्कारहीन फैसला है। खट्टर-दुष्यंत जी की जोड़ी की जानकारी के लिए उनके 7 जुलाई, 2023 के फरमान की कॉपी, हरियाणा पुलिस तथा केंद्रीय पुलिस बलों में भी ऐसी कोई शर्त न होने का सबूत भी साथ लगा दिया है। अब इस तुगलकी आदेश को वापस लें व बेटियों से माफी मांगें”।

सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला

1. HSSC ने जारी किया फिजिकल टेस्ट शेड्यूल
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने एक दिन पहले ही शुक्रवार को फॉरेस्ट रेंजर, फायर स्टेशन ऑफिसर, सब फायर ऑफिसर, ड्राइवर सह पंप ऑपरेटर और फायरमैन, फायर ऑपरेटर सह चालक, डिप्टी रेंजर, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट जेल (पुरूष), असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट जेल (महिलाएं), कंपनी कमांडर और प्लाटून कमांडर, फारेस्टर, वार्डन (महिलाएं) व वार्डन पुरूष के पदों के लिए शारीरिक माप परीक्षण का शेड्यूल घोषित किया है।

2. महिलाओं के लिए छाती की चौड़ाई की शर्त
HSSC की भर्ती में फॉरेस्ट रेंजर, डिप्टी रेंजर और फॉरेस्टर के पद के लिए पुरुषों के लिए छाती की चौड़ाई की शर्त रखी गई है। इसके साथ ही महिलाओं के लिए छाती को लेकर नियम तय किए गए है। इसमें कहा गया है कि महिलाओं की सामान्य स्थिति में छाती 74 सेंटीमीटर और छाती फुलाकर 79 सेंटीमीटर चौड़ी होनी चाहिए।

HSSC की तरफ से जारी किए गए मापदंड

HSSC की तरफ से जारी किए गए मापदंड

3. 12 जुलाई को रखा गया टेस्ट
HSSC की तरफ से की जा रही 12 कैटेगरी की भर्ती में अभ्यर्थियों का 12 जुलाई से फिजिकल टेस्ट (PMT) शुरू होगा। 14 जुलाई तक के 2 दिन के टेस्ट के बाद 23 जुलाई को फिर पंचकूला स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में शारीरिक माप परीक्षण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES