हरियाणा में भर्ती के लिए महिलाओं की छाती नापेंगे:वन विभाग के लिए बनाए नियम पर बवाल; सुरजेवाला बोले-
July 8, 2023
राशि अनुसार कैसे कर सकते हैं शिव पूजा:सावन में मेष राशि के लोग शिवलिंग पर लगाएं चंदन का लेप,
July 8, 2023

गृह मंत्री अनिल विज का जनता दरबार:पलवल की महिला के धोखे से किडनी निकालने के आरोप, कमिश्नर को तुरंत कार्रवाई के निर्देश

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का जनता दरबार चल रहा है। गृह मंत्री अंबाला कैंट के PWD रेस्ट हाउस में प्रदेशभर से पहुंचे फरियादियों की शिकायतें सुन रहे हैं। साथ ही तुरंत संबंधित अधिकारी को कार्रवाई करने के लिए दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं।

पहली शिकायत पलवल से आई
जनता दरबार में पहली शिकायत पलवल से आई। महिला ने बताया कि फरीदाबाद में धोखाधड़ी करके उसकी किडनी निकाल ली गई। अब पता चला है कि ब्लड रिलेशन के अलावा कोई किडनी ट्रांसप्लांट नहीं करा सकता, लेकिन आरोपी विकास ने चेहरा उसका और नाम अपनी बीवी का रखा था।

महिला की शिकायत पर गृह मंत्री ने तुंरत कार्रवाई के आदेश जारी किए।

महिला की शिकायत पर गृह मंत्री ने तुंरत कार्रवाई के आदेश जारी किए।

एक्शन के लिए गठित की गई जांच कमेटी
महिला ने बताया कि 2022 में फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट कराया था। डॉक्टरों ने मिलीभगत करके मात्र 15 दिन में ऑपरेशन कर दिया। महिला की मुलाकात आरोपी से फेसबुक पर हुई थी। आरोपी ने करीब डेढ़ साल तक उसे अपने घर में रखा।

महिला की शिकायत पर तुंरत एक्शन लेते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कमिश्नर को कॉल करके मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा कि अस्पताल व आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। इसके लिए गृहमंत्री ने एक कमेटी गठित करके जांच करने के निर्देश दिए हैं। मामले में DC की अध्यक्षता में DSP, ADC और ‌‌CMO की एक कमेटी गठित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES