MP-UP समेत 26 राज्यों में बारिश का अलर्ट:अब तक गुजरात और राजस्थान में हुई सबसे ज्यादा बारिश
July 5, 2023
गाजा पर दूसरे दिन इजराइली अटैक, 12 फिलिस्तीनियों की मौत; पीछे हट रही इजराइली सेना पर वेस्ट बैंक से जवाबी हमला
July 5, 2023

NCP के दोनों गुट ने नेताओं से एफिडेविट मांगे:अजित पार्टी सिंबल पर दावा कर सकते हैं, शरद पवार ने EC में कैविएट लगाई

महाराष्ट्र में पवार बनाम पवार की लड़ाई रोमांचक हो गई है। बुधवार को NCP प्रमुख शरद पवार और नेता अजित पवार ने अपने-अपने समर्थक विधायकों, सांसदों की बैठक बुलाई है। शरद गुट की बैठक दोपहर 3 बजे दक्षिण मुंबई के यशवंतराव चव्हाण सेंटर में होगी, जबकि अजित गुट की बैठक कुछ देर में बांद्रा के भुजबल नॉलेज सिटी में होगी।

कुल 53 विधायकों में से जिस गुट में जितने ज्यादा विधायक, वही असली NCP होने का संवैधानिक दावा कर सकेगा। सूत्रों के मुताबिक, शरद और अजित गुट की बैठकों में आने वालों से एफिडेविट लाने को कहा गया है। इसके लिए व्हिप भी जारी किया गया है। इस बीच, अजित गुट ने अपने साथ 42 विधायकों के समर्थन की बात कही है।

मुंबई में कई जगह महायुति के पोस्टर लगाए गए हैं।

मुंबई में कई जगह महायुति के पोस्टर लगाए गए हैं।

मुंबई में शरद पवार के घर सिल्वर ओक के बाहर लगे पोस्टर।

मुंबई में शरद पवार के घर सिल्वर ओक के बाहर लगे पोस्टर।

मुंबई के यशवंतराव चव्हाण सेंटर के बाहर कार्यकर्ताओं ने शरद पवार के समर्थन में नारे लगाए।

मुंबई के यशवंतराव चव्हाण सेंटर के बाहर कार्यकर्ताओं ने शरद पवार के समर्थन में नारे लगाए।

NCP में टसल से जुड़े अपडेट्स

  • शरद पवार गुट के लोगों ने उनके घर सिल्वर ओक के बाहर पोस्टर लगाए हैं, जिनमें कहा गया है कि 83 साल का एक योद्धा लड़ाई लड़ने के लिए अकेले जा रहा है।
  • अजित गुट की बैठक में एनसीपी नेताओं और समर्थकों का जुटना शुरू हो गया है। समर्थन देने पहुंच रहे विधायकों से हलफनामे में हस्ताक्षर लिए जा रहे हैं।
  • छगन भुजबल ने कहा, ‘फैसले एक दिन में नहीं लिए जाते। हमने पार्टी के लिए जो अच्छा है, वह किया है. हमने एनसीपी को सत्ता में लाकर शरद पवार को गुरुदक्षिणा दी है। उनके भतीजे डिप्टी सीएम बने हैं। हमने यह सब योजना के तहत किया है. अगर अजित 60 सालों से राजनीति में हैं, तो हम भी 56 साल से राजनीति कर रहे हैं। हम इस लड़ाई को चुनाव आयोग में लड़ेंगे।’
  • शिंदे गुट के नेता संजय शिरसाट ने कहा कि हमारे कुछ साथी निराश हैं। हम पहले भी एनसीपी के खिलाफ थे। हम उनके पास नहीं गए, वे हमारे पास आए हैं। उन्हें हमारी बात माननी होगी।
शरद पवार ने भी मंगलवार को वाईबी चव्हाण सेंटर यानी NCP दफ्तर में पार्टी की मीटिंग की थी। इसमें कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले समेत कई नेता मौजूद रहे।

शरद पवार ने भी मंगलवार को वाईबी चव्हाण सेंटर यानी NCP दफ्तर में पार्टी की मीटिंग की थी। इसमें कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले समेत कई नेता मौजूद रहे।

अब आगे क्या: पूर्व CM पृथ्वीराज चव्हाण के मुताबिक NCP के 53 में से 37 से ज्यादा विधायक अजित के साथ जाते हैं तो दल-बदल कानून से बच जाएंगे। 36 से कम रहे तो निलंबन तय है। CM शिंदे के खिलाफ उद्धव गुट फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है। मांग है कि शिंदे के विधायकों की लंबित अयोग्यता याचिकाओं पर जल्द फैसला हो।

दल-बदल कानून की दो शर्तें हैं। जिस दल को नेता छोड़ रहा है, उसका दूसरे दल में विलय हो जाए। दो तिहाई विधायक सहमत हों। दोनों स्थितियां अजित के पक्ष में हैं। अजित पवार का दावा है कि उन्हें राज्य विधानसभा में NCP के कुल 53 विधायकों में से 40 से अधिक का समर्थन प्राप्त है। दलबदल विरोधी कानून के प्रावधानों से बचने के लिए अजित के पास 36 से अधिक विधायक होने चाहिए।

उधर, महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कहा, ‘अभी किसी भी पक्ष ने दावा नहीं किया है कि पार्टी का विभाजन हुआ है। अजित पवार और शरद पवार गुटों के बीच अभी लंबी लड़ाई चलेगी। संभावना है कि आगामी मानसून सत्र में इस बारे में यह स्थिति साफ हो सकेगी कि विधानसभा में पार्टी का मुख्य सचेतक कौन होगा।’

अजित ने नया ऑफिस बनाया, शरद बोले- मेरी फोटो का इस्तेमाल न करें

अजित, प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल ने मंगलवार को अपने नए ऑफिस का उद्घाटन किया।।

अजित, प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल ने मंगलवार को अपने नए ऑफिस का उद्घाटन किया।।

अजित पवार के नए पार्टी दफ्तर के उद्घाटन से पहले वहां हंगामा हुआ। अजित पवार समर्थकों ने आरोप लगाया कि PWD विभाग ने उन्हें दफ्तर की चाबी नहीं सौंपी थी। इसलिए गेट को धक्का मारकर खोला गया। हालांकि, बाद में अजित वहां पहुंचे और पार्टी दफ्तर का उद्घाटन किया।

अजित पवार ने नए ऑफिस में शरद पवार की तस्वीर लगाई। इस पर NCP चीफ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा- जिन लोगों ने मेरी विचारधारा को धोखा दिया, उन्हें मेरी तस्वीर का इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं।

प्रफुल्ल पटेल बोले- राजनीति पारिवारिक रिश्ते के बीच न आए
अजित गुट में शामिल हुए प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि राजनीति पारिवारिक रिश्ते के बीच न आए। मैं खुद को भी पवार परिवार का एक हिस्सा मानता हूं। हम केवल शरद पवार से इसे स्वीकार करने की अपील कर सकते हैं। वह जो अच्छा समझेंगे, वो फैसला लेंगे।

प्रफुल्ल बोले- शरद पवार हमारे गुरु हैं। हम हमेशा उनका और उनके पद का आदर करेंगे। वह हम सभी के लिए पितातुल्य हैं। हम अनादर की दृष्टि से उनकी तस्वीर का उपयोग नहीं करते, यह वास्तव में उनके प्रति हमारा सम्मान है।

प्रफुल्ल के इस बयान पर NCP नेता जितेंद्र अव्हाड ने कहा, ‘मैं प्रफुल्ल पटेल का बहुत सम्मान करता हूं और उन्होंने जो कुछ भी कहा उससे यह समझ आता है कि राजनीति को पारिवारिक संबंधों के बीच नहीं आना चाहिए। मेरी भी यही राय है।’

अजित पवार 5वीं बार महाराष्ट्र के डिप्टी CM बने:31 महीने में तीसरी बार शपथ ली

महाराष्ट्र में 2019 से अब तक 4 बार शपथ ग्रहण हो चुका है। नवंबर 2019 में अजित पवार ने भाजपा सरकार में डिप्टी CM पद की शपथ ली। सरकार केवल 80 घंटे चली थी। इसके बाद 2019 में ही अजित ने महाराष्ट्र विकास अघाड़ी गठबंधन सरकार में डिप्टी CM पद की शपथ ली। यह सरकार जून 2022 में गिर गई। इसके बाद 30 जून 2022 को एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। चौथा शपथग्रहण एक बार फिर अजित पवार का हुआ। उन्होंने 2 जुलाई 2023 को डिप्टी CM पद की शपथ ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES