मारुति की पहली प्रीमियम MPV की लॉन्चिंग आज:पैनोरमिक सनरूफ और कैप्टन सीट के साथ आएगी इनविक्टो,
July 5, 2023
NCP के दोनों गुट ने नेताओं से एफिडेविट मांगे:अजित पार्टी सिंबल पर दावा कर सकते हैं, शरद पवार ने EC में कैविएट लगाई
July 5, 2023

MP-UP समेत 26 राज्यों में बारिश का अलर्ट:अब तक गुजरात और राजस्थान में हुई सबसे ज्यादा बारिश

मानसून पूरे देश में आ चुका है। IMD ने अगले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत 26 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। देश में अब तक सामान्य से 9% कम बारिश हुई है।

गुजरात और राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। गुजरात में 301 मिमी ( सामान्य से 111% ज्यादा) और राजस्थान में 170 मिमी (सामान्य से 142% ज्यादा) बारिश हुई है।

वहीं, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में सबसे कम बारिश हुई है। तेलंगाना में 71 मिमी ( सामान्य से 53% कम) और आंध्र प्रदेश में 78 मिमी (सामान्य से 26% कम) बारिश हुई है।

दिल्ली में खराब मौसम के कारण तीन फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया। एक को लखनऊ और दो को अमृतसर एयरपोर्ट भेजा गया। वहीं, गुरुग्राम में भारी बारिश से सड़कों पर पानी भर गया।

बिहार में नेपाल से आने वाले पानी के चलते बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। उधर, UP के आजमगढ़ और गाजीपुर जिले में बीते 24 घंटों में बिजली गिरने से 10 लोगों की जान चली गई।

मानसून ट्रैकर से समझिए देश में मौसम का हाल…

अगले 24 घंटे कैसे रहेंगे…

इन राज्यों में तेज बारिश होगी: मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, अरूणाचल प्रदेश, नगालैंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, गोवा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु।

इन राज्यों में हल्की बारिश होगी: झारखंड में बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

इन राज्यों में मौसम साफ रहेगा: वेस्ट राजस्थान, मराठावाड़, बिहार और जम्मू-कश्मीर में बारिश की संभावना नहीं जताई गई है।

अलग-अलग राज्यों से मानसून की तस्वीरें…

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में बाढ़ के पानी में एक कार बह गई।

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में बाढ़ के पानी में एक कार बह गई।

गुरुग्राम में बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया। इससे पैदल आने-जाने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

गुरुग्राम में बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया। इससे पैदल आने-जाने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

गुरुग्राम में तेज बारिश होने से कई लोगों को गाड़ी स्टार्ट करने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

गुरुग्राम में तेज बारिश होने से कई लोगों को गाड़ी स्टार्ट करने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

नागालैंड के दीमापुर चुमुकेदिमा में एक बड़ी चट्टान ने एक कार को कुचल दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

नागालैंड के दीमापुर चुमुकेदिमा में एक बड़ी चट्टान ने एक कार को कुचल दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सड़क धंसने से एक गड्ढा हो गया जिसमें एक कार घुस गई।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सड़क धंसने से एक गड्ढा हो गया जिसमें एक कार घुस गई।

केरल के कोच्चि में तेज बारिश के कारण जलभराव हो गया। एर्नाकुलम जिले में 5 जुलाई को स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश दिया गया है।

केरल के कोच्चि में तेज बारिश के कारण जलभराव हो गया। एर्नाकुलम जिले में 5 जुलाई को स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश दिया गया है।

देश के पूर्वी हिस्से हुए लू से सबसे ज्यादा प्रभावित
जून महीने में देश के पूर्वी हिस्से लू से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 11 से 19 दिनों तक लू चली। वहीं, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में 7 से 9 दिन भीषण गर्मी रिकॉर्ड की गई।

देश के सभी राज्यों में कब-कब होगी बारिश

साउथ : देश के दक्षिणी राज्यों में अगले चार दिन तेज बारिश की संभावना है। केरल में 5 जुलाई को ज्यादा बारिश होगी।

वेस्ट : महाराष्ट, कोंकण और गोवा में अगले चार दिन बारिश का अलर्ट है। गुजरात में 6 और 7 जुलाई को बारिश होगी।

ईस्ट और नॉर्थईस्ट : ओडिशा में 5 से 7 जुलाई के बीच काफी बारिश होने की संभावना है। वहीं, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर में भी अगले चार दिन बारिश होगी।

नॉर्थवेस्ट : उत्तराखंड में अगले चार दिन बारिश की संभावना है। उत्तर प्रदेश में 5 जुलाई को तेज बारिश होगी। हिमाचल प्रदेश में 5 और 6 जुलाई को बारिश का अलर्ट है।

अब देश के बाकी राज्यों में मौसम का हाल…

उत्तर प्रदेश: लखनऊ समेत 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज यूपी के 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि 32 जिलों में सामान्य बारिश होगी। पश्चिमी यूपी के मुकाबले पूर्वी यूपी में ज्यादा बारिश होगी। 8 जुलाई तक भारी बारिश जारी रहेगी। 

मध्य प्रदेश: 3 दिन बाद स्ट्रॉन्ग सिस्टम कराएगा जमकर बारिश

मध्यप्रदेश में 3 दिन बाद स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जो पूरे प्रदेश में जमकर बारिश कराएगा। इससे पहले दो दिन तक प्रदेशभर में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। इंदौर-उज्जैन संभाग में भारी बारिश होने का अनुमान है, जबकि भोपाल, ग्वालियर और चंबल संभाग में भी सिस्टम का असर दिखाई देगा। 

बिहार: 6 जुलाई तक सभी जिलों में बारिश-बिजली का अलर्ट

बिहार के अलग-अलग जिलों में मौसम का हाल।

बिहार में मौसम विभाग ने 6 जुलाई तक सभी जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को दरभंगा में बारिश के चलते कई स्कूल और सड़कें डूब गई। नेपाल में हो रही बारिश के कारण बगहा में गंडक नदी उफान पर है। निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES