हरियाणा के रोहतक स्थित मकड़ौली टोल के पास कार कैंटर से टकरा गई। जिसके कारण कार सवार 2 बच्चों के पिता की मौत हो गई। वहीं 2 दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपचार रोहतक PGI में चल रहा है। हादसा उस समय हुआ, जब आगे चल रहे कैंटर ने अचानक ब्रेक लगा दिए और पीछे से कार की टक्कर हो गई।
जिला झज्जर के गांव रोहद निवासी अंकित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मंगलवार को अपने साथ गांव रोहत निवासी नीरज व रोहताश के साथ अपनी कार में सवार होकर रोहतक आए हुए थे। जब वे रोहतक से गोहाना की तरफ जा रहे थे तो उनके आगे एक कैंटर चल रहा था। चालक कैंटर को लापरवाही से चला रहा था।
कैंटर से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हुई कार।
कैंटर के ब्रेक लगाने से हुआ हादसा
उन्होंने कहा कि जब वे मकड़ौली टोल से पहले पुल से उतर रहे थे तो आगे चल रहे कैंटर ने अचानक ब्रेक चला दिए। जिसके कारण उनकी कार कैंटर के पीछे टकरा गई। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार तीनों को गंभीर चोटें आई। घटना के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं राहगीर भी एकत्रित हो गए।
सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त कार व एकत्रित लोग घायलों को संभालते हुए
एक की मौत, दो उपचाराधीन
इस हादसे में घायल नीरज व अंकित को उपचार के लिए रोहतक पीजीआइ में लाया गया। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। वहीं घायल रोहताश को उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने रोहताश को मृत घोषित कर दिया। रोहताश गांव में ही खेतीबाड़ी करता था और उसको दो बच्चे (एक बेटा व एक बेटी) हैं। वहीं मामले की सूचना पुलिस को दे दी।
कैंटर ड्राइवर पर केस दर्ज
जांच अधिकारी राजबीर ने बताया कि मकड़ौली टोल के पास कैंटर व कार के एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। इसका पता लगते ही मौके पर पहुंचकर जांच आरंभ कर दी। घायल की शिकायत के आधार पर कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।