क्या WTC फाइनल की हैट्रिक बना सकता है भारत:साउथ अफ्रीका से पार पाना मुश्किल; शेष टीमों के खिलाफ 100 % जीत का रिकॉर्ड
July 4, 2023
आज से सेंको गोल्ड के IPO में निवेश का मौका:6 जुलाई तक कर सकेंगे अप्लाय, 14 जुलाई को NSE-BSE पर लिस्ट होंगे शेयर्स
July 4, 2023

विम्बलडन में स्वियातेक की आसान जीत, जोकोविच-रूड संघर्ष से जीते:पहले दिन बारिश ने डाला खलल, छत बंद कर कराए गए मुकाबले

टॉप सीड इगा स्वियातेक, नोवाक जोकोविच और कैस्पर रूड ने दुनिया के सबसे पुराने टूर्नामेंट विम्बलडन में आसान जीत से शुरुआत की, हालांकि पहले दिन सोमवार को लंदन में बारिश ने फैंस के रोमांच में खलल डाला। बारिश की बाधा के कारण कई मैचों में विलंब हुआ, तो कुछ छत बंद करके सेंटर कोर्ट पर खेले गए।

इससे पहले, मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम की शुरुआत हुई। यहां टूर्नामेंट की आयोजक संस्था ऑल इंग्लैंड क्लब ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में केरल की स्नैक बोट रेस को प्रमोट किया। क्लब ने एक फोटो पोस्ट की, जिसमें दुनिया के टॉप टेनिस स्टार स्नेक रेस में हिस्सा लेते दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को खूब पसंद किया गया। आगे देखिए वह फोटो…

विम्बलडन ने अपनी पोस्ट में इस फोटो के जरिए केरल के पारंपरिक खेल को प्रमोट किया।

विम्बलडन ने अपनी पोस्ट में इस फोटो के जरिए केरल के पारंपरिक खेल को प्रमोट किया।

अब रुख करते हैं पहले दिन के खेल का…

टॉप सीड स्वियातेक की आसान जीत, लिन को सीधे सेटों में हराया
पहले दौर के मुकाबले में टॉप सीड इगा स्वियातेक ने आसान जीत दर्ज की। उन्होंने चीन की एल झू को 6-1, 6-3 से हराया। लेडीज सिंगल्स में 5वीं सीड सी. गार्सिया और चौथी सीड
जे पेगुला ने भी आसान जीत हासिल की।

पोलैंड की स्वियातेक ने पहले दौर में चीन की एल झू काे 6-1, 6-3 से हराया।

पोलैंड की स्वियातेक ने पहले दौर में चीन की एल झू काे 6-1, 6-3 से हराया।

रूड और जोकोविच की संघर्षपूर्ण जीत
जेंटलमैन सिंगल्स में कैस्पर रूड को पहली जीत के लिए खूब पसीना बहाना पड़ा। उन्होंने एल. लोकोली को 6-1, 5-7, 6-4 और 6-3 से हराया, जबकि दूसरी सीड नोवाक जोकोविच ने पी कैचिन को 6-3, 6-3 और 7-6 से हराया। सर्बियन स्टार जोकोविच बतौर डिफेंडिंग चैंपियन खेल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES