रोहतक के गांव सुनारिया कलां में सोमवार देर शाम को पिकअप ड्राइवर की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मर्डर के बाद युवक का शव गांव के चौक पर ही फेंक दिया। मृतक 6 माह पहले ही एक बेटी का पिता बना था। हालांकि अभी तक परिवार वाले किसी से भी रंजिश नहीं बता रहे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गांव सुनारिया खुर्द निवासी राजबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सब्जी मंडी में ऑटो चलाता है। उसके दो बेटे हैं। बड़ा लड़का राहुल ऑटो चलाता है और छोटा लड़का रविंद्र उर्फ रवि पिकअप बोलेरे गाड़ी चलाता था। रविंद्र की शादी करीब 4 साल पहले हुई थी।
छाती व मुंह पर मारे चाकू
उन्होंने बताया कि रवि सोमवार रात को जब घर आ रहा था तो अज्ञात लोगों ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही परिवार के लोग वहां पहुंचे तो सुनारिया कलां की चौपाल के सामने गली में चौराहे पर उसका शव पड़ा हुआ था। छाती, मुंह व अन्य शरीर पर चोट के निशान थे।
दो-तीन हमलावरों ने की हत्या
मिली जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय रविंद्र को गांव के बीचों-बीच हमलावरों ने मौत के घाट उतारा। प्राथमिक जानकारी के अनुसार हत्या करने वाले दो-तीन युवक थे। जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। सूचना के बाद ग्रामीण भी एकत्रित हो गए।
हत्या का मामला दर्ज
रात को ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए थे। वहीं FSL की टीम ने भी गांव पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। इधर, शिवाजी कॉलोनी थाने में मृतक रवि के पिता राजबीर की शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।