पानीपत में रात का तापमान 38.4 डिग्री!:टूट गए न्यूनतम तापमान के सारे रिकॉर्ड; अधिकतम पारे से केवल 0.4°C नीचे रहा
July 3, 2023
आषाढ़ पूर्णिमा आज:सौभाग्य और आरोग्य बढ़ाने के लिए इस पर्व पर किया जाता है स्नान-दान, दो शुभ योग बनने से खास रहेगा दिन
July 3, 2023

पानीपत में एक्सीडेंट की रोचक FIR:पीछे बैठे सवार की शिकायत पर बाइक चला रहा युवक नामजद, 5 दिन पहले हुआ था हादसा

हरियाणा के पानीपत जिले में हुए सड़क हादसे में अलग ही तरह की FIR दर्ज हुई है। पुलिस ने बाइक चला रहे युवक पर ही मामला दर्ज किया है। पीछे बैठे सवार ने शिकायत दी और बयान दर्ज कराए, क्योंकि 5 दिन पहले हुए हादसे में घायल युवक की मौत हो गई है।

27 जून को करनाल से एक बाइक पर 3 दोस्त इसराना स्थित सींक पाथरी मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। युवक स्पीड से ड्राइव कर रहा था। जब वे मतलौडा पहुंचे तो रास्ते में एक तीखा मोड़ आया, जहां वह संतुलन खो बैठा और बाइक स्लिप हो गई। 2 दोस्त कच्चे रास्ते पर गिरे।

तीसरे का सिर सड़क पर लगा और वह बेहोश हो गया, जिसने करनाल के निजी अस्पताल में 5 दिन के इलाज के बाद रविवार देर रात दम तोड़ दिया। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर बाइक चल रहे युवक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

बार-बार रोका, बाइक धीमी चलाओ, मगर नहीं माना
मतलौडा थाना पुलिस को दी शिकायत में राकेश चौहान ने बताया कि वह पालम कॉलोनी करनाल का रहने वाला है। 27 जून की शाम को उसके पास कुलदीप कुमार निवासी गांव चांदसमद व संदीप कुमार आए और कहा कि सींक पाथरी माता के दर्शन करने जाना है, आप भी साथ चलो। तीनों एक ही बाइक पर चल दिए। बाइक संदीप चला रहा था।

2 युवक सड़क किनारे कच्चे रास्ते पर गिरे
जब वे तीनों मतलौडा पहुंचे तो उसने संदीप को कई बार कहा कि काफी अंधेरा है, बाइक धीरे से चलाओ। वह ऐसा उसे बार-बार कहता रहा, लेकिन वह नहीं माना। जब उन्होंने मतलौडा पार किया तो कुछ दूरी पर एक मोड़ आया, जहां बाइक तेज गति में होने की वजह असंतुलित होकर गिर गई। संदीप और कुलदीप सड़क किनारे कच्चे रास्ते में जा गिरे।

सिर सड़क पर लगा, बाइक भी ऊपर गिरी
कुलदीप का सिर सड़क पर लगा और बाइक भी उसी पर गिर गई। कुलदीप को करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में ले गए, जहां से डॉक्टरों ने सिर में ज्यादा चोट होने की बात कहते हुए उसे रोहतक PGI रेफर कर दिया, लेकिन उसकी हालत बहुत नाजुक होने के चलते वे उसे एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां 2 जुलाई को उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES